टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है और यहां दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला इस बार खेला जा रहा है। आपको बता दें कि 4 मैचों में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। यह पांचवा मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास होने वाला है। इतना ही नहीं इसी के साथ इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी टीम इंडिया के लिए बेहद खास है।
फिलहाल टीम इंडिया चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 3 पर आती है। उसे अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। दरअसल आपको बता दें कि बर्मिंघम में आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की हार से टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
पॉइंट टेबल में टीम इंडिया का गणित

दरअसल आपको बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टीम की जीत के प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग को तय किया जाता है। अभी टीम इंडिया 58.23% के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। इसी के साथ ही भारतीय टीम के 77 पॉइंट है। जबकि चौथे नंबर पर मौजूद श्रीलंका टीम की जीत का प्रतिशत 55 . 56 परसेंट है।
हालांकि बात करें अगर श्रीलंका की टीम की तो श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यदि श्रीलंका एक मैच 20 सीरीज में जीत जाती है और भारतीय टीम हारती है, तो यह टीम इंडिया के लिए भारी नुकसान का सौदा हो सकता है। इस तरह टीम इंडिया चौथे नंबर पर आ सकती है। हालांकि सीरीज में श्रीलंका के जीतने की संभावना है।
टीम के हेड कोच को है पॉइंट्स टेबल की फिक्र

आपको बता दें कि टीम के हेड कोच राहुल को इस समय पॉइंट टेबल की काफी ज्यादा फिक्र है और द्रविड़ ने इस पर कहा है कि एजबेस्टन में मैच सीरीज के ‘साथ-साथ वर्ल्ड कप टेस्ट चैंपियनशिप के अंदर के बारे में हमारे लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। हम अपनी पूरी कोशिश भी करने वाले हैं। “