T20 वर्ल्डकप खत्म होते ही BCCI ने काटा राहुल द्रविड़ का पत्ता, वीवीएस लक्ष्मण को मिली टीम इंडिया के नए कोच की जिम्मेदारी
T20 वर्ल्डकप खत्म होते ही BCCI ने काटा राहुल द्रविड़ का पत्ता, वीवीएस लक्ष्मण को मिली टीम इंडिया के नए कोच की जिम्मेदारी

इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में सफर खत्म हो गया है और भारत टी-20 वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। वही भारत की शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई क्रिकेट बोर्ड भी हरकत में आ गया है और लगातार टीम के खिलाफ एक्शन लेना बीसीसीआई ने शुरू कर दिया। जिसके चलते बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ को आराम देते हुए वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की भूमिका निभाने के लिए नियुक्त किया है।

Read More : टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी 99 के आकड़ें पर पहुंचकर भी सिर्फ छक्कों से करते है बात, नहीं करते शतक की चिंता

न्यूजीलैंड दौरे के कोच होंगे वीवीएस लक्ष्मण

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण T20 वर्ल्ड कप 2022 के ठीक बाद में शुरू होने वाले न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के नए कोच नियुक्त किए गए हैं। हालांकि इससे पहले उन्हें और एशिया कप 2022 के दौरान राहुल द्रविड़ के बाद कोच की भूमिका निभाने के लिए भेजा गया था और अब न्यूजीलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ को आराम देते हुए वीवीएस लक्ष्मण को एक बार फिर से टीम के साथ भेजा जा रहा है। बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है

हार्दिक करेंगे न्यूजीलैंड दौरे की कप्तानी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या T20 वर्ल्ड कप 2022 के ठीक न्यूजीलैंड दौरे की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 18 नवंबर से भारत को न्यूजीलैंड का दौरा करना है और इस बीच तीन मैचों की T20 सीरीज भी खेली जाएगी। जिसके लिए बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को न्यूज़ीलैंड भेजने का फैसला किया है और हार्दिक पांड्या को भी टी20 की कप्तानी सौंपी है। इससे पहले आयरलैंड दौरे पर भी हार्दिक को ही कप्तान बनाया गया था जहां पर टीम ने एक शानदार तरीके से जीत को अपने नाम किया था।

एक नजर भारत के T20 सीरीज शेड्यूल पर

पहला टी-20 मैच- 18 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन)
दूसरा टी-20 मैच- 20 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (बे ओवल, माउंट माउंगानुईक)
तीसरा टी-20 मैच- 22 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (मैकलीन पार्क, नेपियर)

Read More : जीत के बाद कोच द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को लगाया गले, सेमीफाइनल में एंट्री पर टीम इंडिया ने मनाया जश्न