क्रिकेट के इतिहास में 20 जून की तारीख बेहद खास है। क्योंकि 11 साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि इस खास मौके पर विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है। जो शेयर करते ही काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इसी के साथ उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए खास कैप्शन भी दिया है। तो चलिए आपको दिखाते हैं कोहली का वह वीडियो।
विराट के लैपटॉप में दिखा ये खास वीडियो
Time flies 🇮🇳#20June #TestDebut pic.twitter.com/eIktcGLg6i
— Virat Kohli (@imVkohli) June 20, 2022
विराट कोहली को साल 2011 में पहली बार सफेद जर्सी में खेलने का मौका मिला था। आपको बता दें कि इस दौरान विराट ने पहली पारी में चार तो दूसरी पारी में महज 15 रन ही बनाए थे। विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 11 साल पूरे होने पर अपने खास वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि वह लैपटॉप को ऑन करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उसमें एक फोल्डर है जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की अपनी इन यादों को संजो कर रखा है।
वीडियो के साथ दिया इस एक खास कैप्शन

इस वीडियो को शेयर करके उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है टाइम फ्लाइज यानी समय बहुत तेजी से भागता है। इस वीडियो में कोहली बतौर कप्तान और खिलाड़ी टेस्ट करियर की उपलब्धियों की तस्वीरों को आप साफ तौर पर देख सकते हैं।
इस दिन इन दो खिलाड़ियों ने भी किया था डेब्यू

भारतीय क्रिकेट के लिए 20 जून का दिन है उसके लिए भी खास है कि इस दिन सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने भी टेस्ट डेब्यू किया था। आपको बता दें कि 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना पहला डेब्यू मैच खेला था। जहां आज के दिन गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष है तो वहीं टीम इंडिया के हेड कोच की कमान संभाल रहे हैं।