शर्मनाक हार के बाद मैदान पर निकले विराट कोहली के आंसू, हार्दिक में गले लगाकर कराया चुप
शर्मनाक हार के बाद मैदान पर निकले विराट के आंसू, हार्दिक में गले लगाकर कराया चुप

T20 वर्ल्ड कप के इस महाकुंभ में भारत का सफर आज खत्म हो गया है। इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट से करारी हार के बाद टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन देते हुए सिर्फ इंग्लैंड को जीत दिलाई बल्कि फाइनल का टिकट भी कट आया। हालांकि इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इमोशनल दिखाई दिए।

इस दौरान वह अपने नम आंखों को बार बार मैदान पर छुपाते हुए नजर आए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हार्दिक विराट को गले लगाकर चुप कराते हुए नजर आ रहे हैं।

Read More : T20 World Cup: इन 3 खिलाड़ियों से भारत को मिल सकती है फाइनल में एंट्री, इंग्लैंड को दे देंगे मात

मैच के बाद इमोशनल हुए विराट कोहली

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने पहुंची भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 168 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया। जिसके बाद मैदान पर उतरी इंग्लिश टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए ताबड़तोड़ तरीके से 16 ओवरों में ही इसको हासिल कर लिया। हालांकि हार के तुरंत बाद विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

जिसमें वह अपने कैप के पीछे अपने इमोशंस को छुपाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में मैदान पर हार्दिक पांड्या उन्हें गले लगाते हैं और उन्हें शांत करवाते हैं दोनों खिलाड़ियों को खाए यह इमोशनल कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

बटलर और हेल्स की पारी ने दिलाई जीत

टीम इंडिया के तरफ से दिए गए 169 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैदान पर इंग्लैंड की टीम की शुरुआत काफी शानदार रही टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मैदान पर डटकर बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत के शिखर पर पहुंचाने का काम किया। भारत की तरफ से कोई भी गेंदबाज इंग्लैंड की टीम के किसी भी बल्लेबाज को आउट करने में नाकामयाब साबित हुए।

हालांकि एलेक्स हेल्स को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। उन्होंने नाबाद 87 रनों की पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के देखने को मिले।

Read More : T20 वर्ल्डकप 2024 ; भारत समेत इन 12 टीमों ने सीधे कटाया क्वालिफाई का टिकट, वेस्टइंडीज के साथ इस नई टीम ने दी दस्तक