Virat Kohli के संन्यास के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी के सबसे बड़े दावेदार यह तीन खिलाड़ी
Virat Kohli के संन्यास के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी के सबसे बड़े दावेदार यह तीन खिलाड़ी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli मौजूदा समय में टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है, जहां 16 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होना है। एशिया कप 2022 में उनके द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर इस बात को पूर्ण रूप से साबित कर दिया गया है, कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी बेहतरीन फॉर्म में वापस आ गए है।

टीम इंडिया में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली किसी ना किसी दिन टीम से सन्यास अवश्य लेंगे, तो अब प्रश्न उठता है कि ऐसी स्थिति में उनके रिप्लेस पर टीम इंडिया में नंबर तीन पर बल्लेबाजी कौन सा खिलाड़ी करेगा तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आने वाले समय के दौरान विराट कोहली की रिप्लेस पर इस जगह पर शामिल हो सकते है।

ईशान किशन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान ईशान किशन अपने दमदार प्रदर्शन से इस बात को साबित कर चुके हैं, कि वह नंबर 3 के सबसे बड़े दावेदार बन सकते है, और विराट कोहली के रिप्लेस पर शामिल होने की पूर्ण काबिलियत भी रखते हैं। इसलिए ईशान किशन का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर शामिल किया जा सकता है।

वही दूसरे वनडे मैच के दौरान ईशान शानदार पारी खेलते हुए 84 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की सहायता से 93 रन बनाने में कामयाब रहे। हालांकि ईशान अपनी छोटी सी गलती के कारण शतक बनाने से चूक गए। लेकिन इस बात को वह साबित कर चुके हैं कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की पूर्ण काबिलियत उनमें मौजूद है।

श्रेयस अय्यर

विराट कोहली के रिप्लेस पर शामिल होने की पूर्ण काबिलियत रखने वाले श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस ने एक बार शतक और एक बार अर्धशतक जड़कर इस बात को साबित कर दिया है, कि वह नंबर 3 के सबसे बड़े दावेदार बन सकते हैं। जिसके चलते विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल है।

पहले वनडे मैच के दौरान 37 गेंदों मे 8 चौके की सहायता से श्रेयस अय्यर 50 रन बनाने में कामयाब रहे। तो वहीं दूसरे वनडे मैच के दौरान उनके द्वारा शतक लगाया गया। यह खिलाड़ी 111 गेंदों में 15 चौके की सहायता से नाबाद 113 रनों की शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहा। शतक जड़कर उन्होंने इस बात को स्पष्ट कर दिया है, कि वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की पूर्ण काबिलियत रखते हैं।

संजू सैमसन

विराट कोहली के रिप्लेस पर शामिल होने की काबिलियत रखने वाले संजू सैमसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान संजू नाबाद अर्थशतकीय पारी खेल कर इस बात को साबित कर चुके हैं, कि वह विराट के रिप्लेस पर नंबर 3 के सबसे बड़े दावेदार बन सकते हैं।

पहले वनडे के दौरान उनके द्वारा 63 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौकों की सहायता से नाबाद 86 रन बनाए गए। जबकि यह खिलाड़ी दूसरे वनडे के दौरान 36 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की सहायता से 30 रन बनाने में कामयाब रहा। ऐसी स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है, कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की पूर्ण काबिलियत संजू सैमसन में मौजूद है।

Read Also:-बला की खूबसूरत है उमरान मलिक की बहन, बड़ी-बड़ी हसीनाएं भी भरती उनके आगे पानी