टी20 वर्ल्ड कप में मिली करारी हार के बाद संन्यास ले सकते हैं विराट और रोहित, BCCI ने किया खुलासा
टी 20 वर्ल्ड कप में मिली करारी हार के बाद संन्यास ले सकते हैं विराट और रोहित, BCCI ने किया खुलासा

इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। हालांकि हार की वजह से ही टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली के संन्यास की खबरों ने समय तूल पकड़ा हुआ है। अब इन सब के बाद बीसीसीआई की तरफ से भी एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा। क्या सच में रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास ले लेंगे।

Read More : T20 World Cup: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया की हुई बल्ले-बल्ले, इंग्लैंड का ये मजबूत खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

बीसीसीआई सूत्र ने किया बड़ा खुलासा

दरअसल पीटीआई के हवाले से इस बात को बताया गया है कि वे किसी भी खिलाड़ी के संन्यास लेने पर कुछ नहीं कहेगी। एक व्यक्तिगत फैसला है लेकिन हां साल 2023 में सीमित टी-20 मुकाबलों में को देखते हुए सीनियर खिलाड़ी वनडे और टेस्ट मैचों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। अगर आप नहीं चाहते तो आपको संन्यास की घोषणा करने की जरूरत नहीं है। हालांकि कोहली लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी कर चुके हैं।

लेकिन फिर भी उनके क्रिकेट करियर पर लगातार तलवार लटक रही है। इतना ही नहीं रोहित शर्मा और किंग कोहली की टी20 में से सन्यास की खबरें इस समय काफी सुर्खियों में है। इस पर अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अंदर भी बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है।

युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मीडिया सूत्रों के हवाले से लगातार ऐसी खबरें आ रही है कि बीसीसीआई क्रिकेट के एक अच्छे भविष्य के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है। इसके साथ ही साथ उन्हें देश विदेश में ज्यादा से ज्यादा अनुभव भी कराना चाहती है। वहीं कुछ समय पहले ऐसे कयास भी लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया के नए कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या का नाम सबके सामने आ सकता है। ऐसे में जब-जब टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा है। तब भारतीय दिग्गजों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दुनिया के सामने रखी है।

T20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं किंग कोहली

लंबे समय के बाद टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी लय में वापसी करने वाले किंग कोहली ने साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली टी20 से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं। हालाकिं बीसीसीआई भी इस बात को कह चुकी हैं। वह अपनी एनर्जी बड़े प्रारूप में खेलने में लगाएं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि यह फैसला हमको छोड़ देना चाहते हैं।

Read More : जीत के बाद कोच द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को लगाया गले, सेमीफाइनल में एंट्री पर टीम इंडिया ने मनाया जश्न