BAN vs IND, STAT REPORT: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, आज के महा मुकाबले में बने कुल 8 बहुत बड़े रिकॉर्ड
BAN vs IND, STAT REPORT: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, आज के महा मुकाबले में बने कुल 8 बहुत बड़े रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के नाम बल्लेबाजी में कई सारे रिकॉर्ड दर्ज है और वो टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी के साथ-साथ वर्तमान समय में कप्तान की भूमिका भी निभा रहे हैं। हालांकि वह मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट लिमिटेड ओवर खिलाड़ियों में से एक हैं। रोहित शर्मा के नाम वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में कई सारी बड़ी-बड़ी पारियां खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। लेकिन दुनिया में एक कहावत कही जाती है कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए ही हैं। चलिए आपको बताते है उन खिलाड़ियों के बारें में जो रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने का दम रखते हैं।

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं। क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारत के लिए 13 वनडे मैच खेले हैं और 14 की औसत से उन्होंने 340 रन बना डाले हैं। अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए काफी ज्यादा फेमस है। 23 T20 मैच खेलते हुए 40.5 की औसत से 184 स्ट्राइक रेट के साथ 801 रन बना चुके हैं। ऐसे ही तूफानी बल्लेबाजी वह वनडे मैचों में भी करते हैं। ऐसे में रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी क्षमता रखते हैं।

जॉस बटलर

इंग्लैंड के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रॉस बटलर 130 पारियों में 40 .42 की औसत से 4245 रन बना चुके हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 162 रनों का रहा है। 2022 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो सात पारियों में 74.7 की औसत से 373 रन इस खिलाड़ी ने बनाए हैं। उनमें से एक अर्धशतक तो दो शतक था। हालाकिं जोस बटलर रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की पूरी क्षमता रखते हैं।

Read More : इन 3 धुरंधर खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा मिस करेंगे कप्तान रोहित शर्मा

बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं। क्योंकि बाबर ने 59.79 क्यों औसत के साथ 4664 रन बनाए हैं। 2022 में उन्होंने 9 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें खिलाड़ी ने 84. 87 की बेहतरीन औसत के साथ 679 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं आज हम भी रोहित का 264 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी काबिलियत रखते हैं।

Read More : T20 Record: रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया एक और नया रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय