रोहित शर्मा के बाद ये तीन खिलाड़ी बन सकते है कप्तान, एक तो है सौरव गांगुली का खास
रोहित शर्मा के बाद ये तीन खिलाड़ी बन सकते है कप्तान, एक तो है सौरव गांगुली का खास

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा को विराट कोहली के बाद इसके साथ ही टीम इंडिया का नियमित कप्तान बनाया गया था। जबकि टेस्ट में तो उन्हें इसी साल टीम इंडिया की कप्तानी संभालने का मौका मिला है। जब विराट कोहली ने इस्तीफा दिया था। उसके बाद रोहित शर्मा को कप्तानी मिली है। अगर एशिया कप 2022 को हटाकर उनके कप्तान प्रदर्शन की करें तो आपको बता दें कि रोहित शर्मा 35 साल के हो चुके हैं और ऐसे में बढ़ती उम्र के साथ चलते बस वह कुछ ही समय के लिए और कप्तानी के पद पर टिक पाएंगे

तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे में उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं।

Read More : बिना कप्तानी के इन 3 खिलाड़ियों ने खेले सबसे ज्यादा मैच, लिस्ट में शामिल है भारतीय टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी

केएल राहुल

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि राहुल इस समय टीम के उप कप्तान भी हैं। वहीं रोहित की गैर मौजूदगी के दौरान कई बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भी नज़र आते हैं।

आपको बता दें कि राहुल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी का डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी साल शुरुआत के दौरान किया था। हालांकि केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच तीन मैचों की वनडे सीरीज की कप्तानी भी की है और इन चारों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

ऋषभ पंत

pant
pant

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए एक साथ साथ अपनी शानदार विकेटकीपिंग के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि पंत का बतौर कप्तान आईपीएल में जबर्दस्त प्रदर्शन रहा है। उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल 2021 प्लेऑफ को भी क्वालीफाई किया था।

अब तक आईपीएल में पंत ने 30 मैचों की कप्तानी की है जिसमें से 16 मैचों में उन्होंने सफलता पाई है। जबकि 13 मुकाबले खेलते हुए उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच का कोई परिणाम नहीं आया ऐसे में उनकी जीत का प्रतिशत आईपीएल में 55 का है।

इतना ही नहीं इस साल जून में ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए कप्तानी में डेब्यू भी किया था और उस पूरी सीरीज में उनका प्रदर्शन आयरलैंड सीरीज में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया को सीरीज में दो मैचों में जीत तो दो मैचों में हार मिली थी। जबकि एक मुकाबले का कोई भी परिणाम नहीं मिला था। इस दौरान ऋषभ पंत का विनिंग परसेंटेज 50 परसेंट का है।

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भी आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटस की कप्तानी की थी। हलाकि शानदार कप्तानी करते हुए सभी के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। बतौर कप्तान हार्दिक का पहला आईपीएल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

हार्दिक ने आईपीएल में 15 मैचों में 11 मैच खेलते हुए जीत हासिल की थी। जबकि चार मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि ऐसे में उनकी जीत का प्रतिशत आईपीएल में 73.35 का है। वही उनके जबरदस्त कप्तानी को देखते हुए उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी दी गई थी।

जिसमें भी उन्होंने आयरलैंड को क्लीन स्वीप किया था। वहीं उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज की कप्तानी सौंपी गई थी। जहां उन्हें तीन टी-20 मुकाबले खेलने थे और तीनों में उन्होंने जीत दिलाई थी। ऐसे में हार्दिक पांड्या यकीनन रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कप्तानी संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Read More : बिना कप्तानी के इन 3 खिलाड़ियों ने खेले सबसे ज्यादा मैच, लिस्ट में शामिल है भारतीय टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी