बुमराह के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद, इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक को मिल सकता हैं मौका
बुमराह के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद, इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक को मिल सकता हैं मौका

टीम इंडिया 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने को पूरी तरह से तैयार है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की टीम में उनका स्टार खिलाड़ी गेंदबाज उनके साथ मौजूद नहीं है। यहां पर बात जसप्रीत बुमराह की हो रही है। जो इस समय पीठ की चोट की वजह से टीम से बाहर है। अब ऐसे में बीसीसीआई ने इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है लेकिन अभी उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा। इस बात का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अभी तेजी के साथ इन तीन खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में सबसे आगे आ रहा है। जो बुमराह की जगह ले सकते हैं।

Read More : IND vs SA: गुवाहाटी पहुंचे टीम इंडिया के कप्तान, आज क्रिकेट के मैदान में आमने सामने होंगी दोनों टीमें

मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है मोहम्मद शमी का। मोहम्मद शमी एक शानदार खिलाड़ी हैं और अनुभवी भी है। जोकि लंबे वक्त से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। पिछले साल मोहम्मद शमी T20 टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था , जिसके बाद शमी को टीम इंडिया में पिछले 1 साल में मौका नहीं मिला है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद वो टीम से बाहर हो गए थे। फ़िलहाल शमी स्टेंडबाई खिलाड़ी हैं। जिन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

दीपक चाहर

deepak chahar
deepak chahar

दीपक चाहर एक ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है। लेकिन आईपीएल से पहले दीपक इंजरी का शिकार हो गए थे जिसके बाद दीपक ने मैदान में वापसी लगभग 7 महीने के बाद की लेकिन दीपक शाह ने मैदान पर अपनी वापसी कर ली है। दीपक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन भी किया। आपको बता दें कि दीपक को भी T20 वर्ल्ड कप में स्टैंड बाय खिलाड़ियों की सूची में जगह दी गई है और ऐसे में वह भी जसप्रीत बुमराह की जगह लेने का पूरा दम रखते हैं।

मोहम्मद सिराज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी जसप्रीत बुमराह के स्थान पर टीम इंडिया का एक शानदार विकल्प है। सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह के विकल्प के तौर पर जोड़ा गया था हालांकि मोहम्मद सिराज एक बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से सबको निराश कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उन्हें जसप्रीत बुमराह के स्थान पर टीम इंडिया में जगह मिल गई थी।

Read More : टीम इंडिया के गेंदबाज बुमराह के ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ से नहीं बल्कि ‘स्ट्रेस रिएक्शन’ के कारण ये पीठ दर्द, जानिए कब तक हो जाएंगे स्वस्थ