विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ी ने ठोका तूफानी शतक, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ी ने ठोका तूफानी शतक, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

टीम इंडिया जहां इस समय विदेश में सीरीज खेलने में व्यस्त चल रही है। तो वहीं भारत में खेली जा रही घरेलू लीग विजय हजारे ट्रॉफी अब धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर पर जाने की तैयारी कर रही है। बुधवार को मुंबई और रेलवेज के बीच खेले गए एक शानदार मुकाबले के दौरान रेलवेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने महज 48 ओवर में ही सरफराज खान की शानदार शतकीय पारी के दम पर इस मुकाबले को जीत लिया।

Read More : IND vs BAN: धमकी मिलने के बाद बदला गया टीम इंडिया के बांग्लादेश के खिलाफ मैच का वेन्यू, जानिए पूरी डिटेल

सरफराज खान ने जड़ा शानदार शतक

नंबर पांच पर आकर बल्लेबाजी करने वाले सरफराज खान ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 177 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान 10 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले। इस दौरान खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट भी 124.47 का था। इस समय ये खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

तो वहीं टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 82 गेंदों के दौरान 88 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके और तीन छक्के भी शामिल थे । इन दोनों ही खिलाड़ियों की शानदार साझेदारी और पृथ्वी शॉ के द्वारा लगाए गए अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम में बहुत ही आसानी से जीत को अपने नाम किया।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

रेलवे ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 337 रनों की पारी खेली। बता दें कि रेलवेज की तरफ से प्रथम सिंह ने 108 गेंदों में आठ चौके और 6 छक्कों की मदद से रनों की पारी खेली थी। वह इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मुंबई की टीम ने 48.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर इस टारगेट को बेहद आसानी से अपने नाम कर लिया।

बना चुके हैं रनों का अंबार

इस खिलाड़ी को अभी तक टीम इंडिया का टिकट नहीं मिला है। तो वहीं दूसरी तरफ सरफराज लगातार घरेलू क्रिकेट में खेलकर रनों का ढेर बना रहा है फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक के खिलाड़ी ने 29 मुकाबलों का सामना करते हुए 81.33 की औसत के साथ 2928 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में सरफराज के नाम 39.08 की औसत से कुल 469 रंगदार है। इतना ही नहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में भी खिलाड़ी ने मुंबई के लिए एक शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

Read More : BCCI ने जारी किया शेड्यूल, जनवरी 2023 में इन दो तूफानी खिलाडियों के साथ दिखाई देगी टीम इंडिया