टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को शायद ही मिले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका
टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों को शायद ही मिले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका

शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम में कई सारे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें शुभमन गिल विकेटकीपर ईशान किशन, ऋतुराज जैसे खिलाड़ी भी हैं। यह खिलाड़ी भारत के लिए पहले भी कई बार वनडे मैच खेल चुके हैं।

इसके अलावा टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी भी हैं। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार को भी टीम में शामिल किया गया है और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह दी गई है।

कुलदीप यादव मुकेश कुमार भी मौजूद है। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज आज से होने वाला है। ऐसे में यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं। जिन्हें शायद आज बेंच पर बैठना पड़ सकता है। तो ऐसे में आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें शायद ही प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।

Read More : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर शिखर धवन को लगा बड़ा झटका, धवन के हाथों से फिसली कप्तानी,-ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज पिछली कई टीमों में शामिल किए गए हैं। लेकिन उन्हें शिखर धवन और गिल के बेहतरीन खेल के चलते मौका नहीं मिलता है। T20 में अब तक ऋतुराज भले ही अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। लेकिन मैं उनके खेल के तरीके लोगों को बेहद पसंद आते हैं इंतजार कर रहे हैं फॉर्म में चल रहे होते हुए यह कहना काफी मुश्किल होगा किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।

ईशान किशन

ishan kishan

विकेटकीपर ईशान किशन को वनडे टीम में जगह दी गई है। छोटे प्रारूप में ईशान ओपन करते हैं। लेकिन वनडे में अभी तक महज एक बार ही पारी की शुरूआत इन्होंने की है। अन्य मौकों पर यह नंबर 3 नंबर 4 से खेलते हैं। हालांकि टीम के विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन भी मौजूद हैं और उन्हें प्राथमिकता मिलने की काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

ऐसे में किशन जी मामले दौरे पर भी टीम वनडे मैच खेल चुके हैं लेकिन उनके बल्ले से महज एक ही अर्धशतक देखने को मिला था। ऐसे में टीम के पास अन्य विकल्प भी मौजूद है। जो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा।

आवेश खान

आईपीएल में प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण बड़ी उम्मीदों के साथ टीम इंडिया में शामिल किए गए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपने दर्शकों को चयनकर्ताओं को अभी तक निराश ही किया है। यही कारण है कि टी-20 टीम में भी उन्हें ड्रॉप किया गया वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज मैच खिलाड़ी को शामिल तो किया है

लेकिन अगर यह खिलाड़ी अपने इस मौके को भुनाने में कामयाब हो जाता है तो यकीनन इस खिलाड़ी को आगे भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। वैसे तो टीम में दीपक चाहर जैसे गेंदबाज मौजूद हैं और ऐसे में शायद ही टीम के कप्तान शिखर धवन इस खिलाड़ी को खेलने का मौका दें।

Read More : अपने फैन की ख्वाहिश पूरी करने के लिए ऑन कैमरा धवन ने उतारी टी-शर्ट, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो