बड़ी मुसीबत में फंसे युवराज सिंह, हो सकती है दंडात्मक करवाई पर्यटन विभाग जारी किया नोटिस
बड़ी मुसीबत में फंसे युवराज सिंह, हो सकती है दंडात्मक करवाई पर्यटन विभाग जारी किया नोटिस

टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल इस बार टीम इंडिया का यह पूर्व खिलाड़ी क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि कानूनी पचड़े में पड़ने की वजह से चर्चा का विषय बने हैं। आखिर क्या है पूरा माजरा किस वजह से कानूनी पचड़े में फंसे हैं भारतीय टीम का ये पूर्व खिलाड़ी चलिए आपको बताते हैं पूरा माजरा।

Read More : युवराज सिंह और चैतन्य बिश्नोई की शतकीय पारी ने दिलाई हरियाणा को शानदार जीत, बड़े अंतर से जीता मुकाबला

जानिए क्या था पूरा मसला

गोवा सरकार ने युवराज सिंह को अपने गोवा वाले घर को कथित रूप से पर्यटन विभाग में पंजीकरण नहीं कराने को लेकर के नोटिस जारी किया था। नोटिस में ट्विटर और वेबसाइट लिंक का उल्लेख भी किया गया है। जहां क्रिकेटर ने लोगों से युवराज सिंह के घर की बुकिंग की पेशकश भी की है। अगर युवराज सिंह इसमें दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

नोटिस में साफ तौर पर कही गई है यह बातें

लीगल नोटिस में साफ तौर पर यह कहा गया है कि

“युवराज सिंह को नोटिस दिया जाता है कि क्यों न गोवा पर्यटन व्यापार पंजीकरण अधिनियम, 1982 के तहत पंजीकरण में चूक के लिए आपके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जाए. पर्यटन विभाग ने क्रिकेटर को अपना पक्ष रखने के लिए आठ दिसंबर को सुबह 11 बजे उपनिदेशक के समक्ष पेश होने को कहा है। ”

“यह पता चला है कि वरचावाड़ा, मोरजिम, पेरनेम, गोवा में स्थित आपका आवासीय परिसर कथित रूप से होमस्टे के रूप में काम कर रहा है और ‘एयरबनब’ जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसकी मार्केटिंग की जा रही है”

लग सकता है 1 लाख रुपए का जुर्माना

नोटिस में युवराज सिंह को पेश होने के लिए कहने के साथ ही बताया गया है कि यदि वह तय तारीख पर अपना जवाब नहीं देते हैं। तो नोटिस में दिए गए तथ्यों को सही मानते हुए ट्रेड एक्ट की धारा 22 या अन्य प्रावधानों के उल्लंघन के युवराज पर 1 लाख रूपए का जुर्माना लगाया जा सकता है