कोहली ने बनाया अपने एक पाकिस्तानी फैन का बनाया दिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये क्यूट सा वीडियो
कोहली ने बनाया अपने एक पाकिस्तानी फैन का बनाया दिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये क्यूट सा वीडियो

टीम इंडिया लगातार प्रैक्टिस सेशन में खून पसीना बहा रही है। आपको बता दें कि टीम के कई सारे खिलाड़ी लगातार नेट पर जमकर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इसी बीच कोहली ने भी नेट पर खूब पसीना बहाया है। इसी के साथ उन्होंने लंबे लंबे चौके और छक्कों की बरसात की है। हालांकि कोहली की इस बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कोहली अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आ सकते हैं। लेकिन इस बीच कोहली ने एक और ऐसा काम कर दिया है जिसको लेकर के उनकी हर तरफ उनकी तारीफ ही हो रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कोहली ने ऐसा क्या किया है।

Read More : एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, कोच राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉजिटिव

विराट ने बनाया पाकिस्तानी फैन का दिन

दरअसल आपको बता दें जब विराट आईसीटी अकैडमी ग्राउंड में नेट पर बल्लेबाजी करके वापस आ रहे थे। तब एक पाकिस्तानी व्यक्ति दौड़कर विराट के पास जाता है। हालांकि सुरक्षा कर्मी उसे रोक देते हैं और विराट से मिलने के लिए मना करते हैं। लेकिन वह फैन विराट से मिलने के लिए इतना ज्यादा बेचैन होता है कि वह लगातार सुरक्षाकर्मियों से इस बात की अपील करता है कि कोहली से बस एक बार मिले लेकिन बार-बार उसे सुरक्षाकर्मी मना करते हैं। ऐसे में वह फैन विराट को आवाज देता है। जिसके बाद विराट तुरंत उसके पास आते हैं और उसके साथ अपनी तस्वीर को भी क्लिक करवाते हैं।

विराट को बताया एक अच्छा इंसान

virat kohli

दरअसल आपको बता दें कि विराट के इस फैन का नाम मोहम्मद जिब्रान है और जिब्रान कहीं वीडियो पाकिस्तान टीवी ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। विराट से मिलने के बाद जिब्रान बेहद एक्साइटेड हैं और उन्होंने उम्मीद जताई है कि विराट जल्दी अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे। जिब्रान ने कहा है कि यह एक ऐसा पल है जिसको वह कभी नहीं भूल सकते। जिब्रान कोहली के बेहद बड़े प्रशंसक हैं और वह चाहते हैं कि विराट उनके देश पाकिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतक लगाते हैं तो उन्हें ऐसा देखकर बेहद खुशी होगी।

एशिया कप में टीम इंडिया स्कॉड

team india

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।