टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी ख़ुशख़बरी, इस लकी चार्म की हुई टीम में वापसी
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी ख़ुशख़बरी, इस लकी चार्म की हुई टीम में वापसी

टीम इंडिया 6 अक्टूबर गुरुवार की सुबह T20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है। वहीं भारतीय टीम की दूसरी टीम शिखर धवन की कप्तानी में समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां टीम इंडिया के कई अन्य खिलाड़ी टीम से चोटिल होकर के बाहर हो रहे हैं। तो वहीं ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा है जो इस समय पूरी तरह से फिट हो गया है और टीम इंडिया के साथ जुड़ करके उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी फ्लाइट भी पकड़ ली है।

Read More : ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम इंडिया ने करवाया फोटोशूट, सूट-बूट में नजर आए ये खिलाड़ी

टीम इंडिया में वापस लौटा ये फौलादी खिलाड़ी

जहां टीम इंडिया में चोटिल होकर जडेजा और बुमराह जैसे अहम खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब इस बीच टीम के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल जानकारी के लिए आपको बता देंगे दीपक हुड्डा पूरी तरह से फिट हो गए हैं। और उन्हें बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना भी कर दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि दीपक भारत के 14 सदस्य टीम का हिस्सा रहे हैं। जो T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। लेकिन साथ ही टीम इंडिया के 15 सदस्य बुमराह की रिप्लेसमेंट का भी कोई भी अनाउंसमेंट सामने नहीं आया है। हालांकि बीसीसीआई ने 6 अक्टूबर की सुबह एक तस्वीर शेयर की थी। उसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी दिखाइए लेकिन चोट की वजह से उनकी वापसी को लेकर के लगातार संशय बना हुआ था।

T20 वर्ल्ड कप में ले सकते हैं जडेजा की जगह

deepak hooda
deepak hooda

दीपक हुड्डा का फिट होकर टीम इंडिया के साथ जोड़ना बेहद सकारात्मक रहा है। क्योंकि वह जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा माने जा रहे हैं माना जा रहा है कि हुड्डा अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह से उभर गए हैं। हालांकि चोट की वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था।

सितंबर के महीने में दीपक हुड्डा बुमराह के साथ एनसीए से पहुंचे थे और यह कर रहे थे दीपक ने अभी तक भारतीय टीम के लिए कुल 12 की 28 वनडे मैच खेले हैं। दीपक ने 12 दिनों में 40.86 के औसत के साथ 293 रन बनाए हैं वही 8 वनडे मैचों के दौरान इस खिलाड़ी ने 28.2 की औसत से 141 रन बनाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

Read More : IND vs SA: तीसरे T20 में टीम इंडिया से हुई ये बड़ी चूक, वर्ल्ड कप में कहीं न भुगतना पड़े इसका भुगतान