T20 World Cup: विश्व कप से पहले पुजारा और कार्तिक को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया आखिर किस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका
T20 World Cup: विश्व कप से पहले पुजारा और कार्तिक को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया आखिर किस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका

टीम इंडिया के लिए एशिया कप भले ही खराब रहा हो। लेकिन अब टीम इंडिया को t20 विश्व कप पर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा। विश्व कप की शुरुआत अगले महीने यानी कि अक्टूबर से हो जाएगी। आपको बता दें कि एशिया कप के सुपर 4 के दो मुकाबले हराकर टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी।

लेकिन अब टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। ताकि इस दौरान किसी बड़ी दिक्कत का सामना टीम को ना करना पड़े। वहीं विश्व कप से पहले चेतेश्वर पुजारा ने दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर के एक बड़ा बयान दिया है कि आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कहा है।

Read More : Asia Cup 2022: एशिया कप में टीम इंडिया के इन 4 खिलाड़ियों की वजह से हुआ बेड़ागर्क, डालिए एक नजर

टीम को है पंत और दिनेश कार्तिक की जरूरत

dinesh karthik
dinesh karthik

हालांकि जब चेतेश्वर पुजारा से दिनेश कार्तिक और पंत दोनों में से किसी एक को विश्वकप की टीम में कैसे मौका मिलना चाहिए। इस सवाल को पूछा गया तो इसके जवाब में चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में दिनेश कार्तिक को खिलाने का मौका दिया था। जबकि पंत को टीम में शामिल नहीं किया था। तो दो मैचों के बाद दिनेश कार्तिक को टीम में नहीं चुना गया।

तो कई लोगों ने कार्तिक को बाहर करने के भारत के फैसले को बेकार बताया था। हालांकि चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को कर देखें तो साफ पता लगता है कि टीम को पंत और कार्तिक दोनों की जरूरत है वह भी प्लेइंग इलेवन में

टीम को है दोनों खिलाड़ियों की जरूरत

पुजारा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अगर मुझे अपना नंबर 5 नंबर 6 नंबर 7 चलना होता। तो मैं दोनों ही खिलाड़ियों को टीम में शामिल करता। हमारा जिस तरह शीर्ष का प्रदर्शन रहा है। उसके मुताबिक मुझे लगता है कि हमें अपनी बल्लेबाजी और लाइनअप पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए मैं पंत के साथ नंबर 5 और हार्दिक के साथ नंबर 6 और दिनेश कार्तिक के साथ नंबर 7 पर जाना चाहता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि हमें दोनों को ही टीम में मौका देना चाहिए।

Read More : केएल राहुल की जगह पर मंडराया खतरा, टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी छीन सकते है उपकप्तानी का पद