T20 World Cup 2022 : केएल राहुल की जगह ओपनिंग कर सकते हैं यह तीन बल्लेबाज
टीम इंडिया के लिए केएल राहुल के लिए लगाया धीमा अर्धशतक, अपने नाम पर दर्ज कराया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पहला T20 मुकाबला बेहद शानदार रहा है। दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज से हो गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर से भारत के दौरे पर आई थी। इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शामिल है। आपको बता दें इस सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा चुका है। जोकि ग्रीन फील्ड में हुआ था।

जहां पर भारतीय टीम ने बहुत शानदार तरीके से पहले ही मैच में जीत को अपने नाम किया है। इसी के साथ ही जानकारी के लिए आपको बताते हैं कि केएल राहुल ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली इसके साथ ही राहुल ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

Read More : टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर

केएल राहुल ने लगाया अर्धशतक

केएल राहुल ने अपनी पारी में 56 भी गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया है। यह T20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे धीमा अर्धशतक है। आपको बता दें कि राहुल इस मामले में पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का भी रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। गंभीर ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में 54 गेंदों में शतक पूरा किया था।

केएल राहुल बने से पहले भारतीय बल्लेबाज

KL Rahul

राहुल पहले ऐसी टीम इंडिया के बल्लेबाज पर है जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में 11 अलग-अलग विरोधी टीमों के खिलाफ 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफ धीमी और काफी खराब थी। सातवें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली के रूप में दूसरा झटका टीम इंडिया को लगा था।

उसके बाद राहुल और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर शानदार तरीके से 93 रनों की पारी खेली भले ही यह पारी धीमी हो लेकिन उन्होंने एक तरफ से मोर्चे को संभाल कर रखा था। जिसके चलते सूर्यकुमार यादव तेजतर्रार रन बनाने में कामयाब हुए केएल राहुल ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की पारी खेली।

टीम इंडिया के सामने फ्लॉप साबित हुआ साउथ अफ्रीका

इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को महज 106 रनों पर ही समेट कर रख दिया टीम इंडिया को जीत के लिए 106 रनों का छोटा सा लक्ष मिला था जिसके बाद टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया है।

Read More : IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांड्या को मिला आराम तो इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में एंट्री