कोच और टीम के कप्तान सहित कोहली ने बिजनेस क्लास में सफर बैठने से किया इनकार, वजह जानकार हैरान रह जाएंगे आप
कोच और टीम के कप्तान सहित कोहली ने बिजनेस क्लास में सफर बैठने से किया इनकार, वजह जानकार हैरान रह जाएंगे आप

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर 12 का आखरी चरण खेलने के बाद टीम इंडिया सीधे एडिलेड के मैदान में पहुंच चुकी है। जहां पर टीम को 10 नवंबर के दिन सेमीफाइनल का इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। लेकिन इन सबके बीच मेलबर्न से आते समय टीम के मुख्य कोच सहित टीम के कप्तान और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने एक खास कुर्बानी दी है।

Read More : सेमीफाइनल मुकाबलें से पहले कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, टीम इंडिया के लिए बन चूका है बोझ

टीम के गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों ने दी कुर्बानी

मेलबर्न से जब टीम इंडिया एडिलेड के लिए प्लेन में बैठी तो राहुल द्रविड़ रोहित शर्मा विराट कोहली ने अपना बिजनेस क्लास सीट को छोड़कर मोहम्मद शमी अर्शदीप सिंह भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को दी। दरअसल बिजनेस क्लास की सीटें बहुत ज्यादा रिलैक्स होती हैं और इनमें लेग रूम काफी रहता है।

जिसमें बैठने वाले शख्स के पैर बहुत आराम से फैल सकते हैं। यह सभी तेज गेंदबाज हैं और ऐसे में इन लोगों को बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा थकावट होती है। इसलिए तेज गेंदबाजों को आराम से बैठने के लिए टीम के इन 3 बड़े खिलाड़ियों ने अपनी सीटें कुर्बान कर दी और खुद इकोनामी क्लास में जा करके बैठ गए।

इस वजह से लिया गया फैसला

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक,टीम के सपोर्ट स्टाफ के हवाले से इस बात को बताया गया है कि

“टूर्नामेंट से पहले हमने जो फैसला किया था तेज गेंदबाज मैदान पर ज्यादा दौड़ते हैं। इसलिए हमने उनको पैर फैलाने और आराम देने के चलते यह फैसला किया। ताकि उनकी थकावट को दूर किया जा सकें। “

इन खिलाड़ियों को मिलता है बिजनेस क्लास सीट का फायदा

जानकारी ले आपको बता दें कि टीम के हर खिलाड़ी को बिजनेस क्लास ठीक नहीं मिलती है। बल्कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक हर टीम को चार दिखने सीटें दी जाती हैं। अधिकतर टीम के उप कप्तान कप्तान कोच और मैनेजर को दी जाती है। लेकिन टीम इंडिया को जैसे ही पता चला कि उसे हर तीसरे या चौथे दिन सफर करना होगा तब ये फैसला लिया गया ताकि टीम के तेज गेंदबाजों को इससे फायदा मिल सके।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप के 4 ऐसे रिकॉर्ड जो आजतक नहीं तोड़ पाया कोई और खिलाड़ी, 2 रिकार्ड्स पर है टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कब्ज़ा