IND vs SA: गुवाहाटी पहुंचे टीम इंडिया के कप्तान, आज क्रिकेट के मैदान में आमने सामने होंगी दोनों टीमें
IND vs SA : गुवाहाटी पहुंचे टीम इंडिया के कप्तान, आज क्रिकेट के मैदान में आमने सामने होंगी दोनों टीमें

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा T20 मुकाबला गुवाहाटी के मैदान में खेला जाएगा। जहां भारतीय प्लेयर्स और दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर्स गुरुवार को ही गुवाहाटी पहुंच चुके थे। वह इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत देखने को मिला। आपको बता दें कि दूसरा मैच बर्सपारा में 2 अक्टूबर को खेला जाना है। भारत ने तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त को बना लिया है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम तो पहले ही गुवाहाटी पहुंच चुकी थी। लेकिन इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा उनके साथ दिखाई नहीं दिए तो वही रोहित भी अब गुवाहाटी पहुंच चुके हैं।

Read More : IND vs SA: इस स्टेडियम में खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, जानिए कब, कहां, कैसे देख सकते है मैच

गुरुवार के दिन सारे खिलाड़ी पहुंचे गुवाहाटी

गुरुवार की शाम को भारतीय और साउथ इंडिया की टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है। सभी प्लेयर्स रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे हुए हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार को दोनों ही टीमें स्टेडियम में पहुंचकर अपना अभ्यास भी शुरू कर चुकी है।

गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा T20

गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में 2 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इससे पहले यहां पर आखिरी मुकाबला टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेला था। यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था इस स्टेडियम में चार टी-20 मुकाबले खेले गए थे ।

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपने नाम की थी जीत

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। टीम के गेंदबाजों ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया था। हालांकि एशिया कप के बाद वापसी कर रहे। अर्शदीप सिंह ने भी कमाल का प्रदर्शन दिखाया। वहीं अर्शदीप सिंह के साथ दीपक चाहर ने भी बखूबी साथ दिया और इस मैच में भारतीय टीम ने आठ विकेट से जीत को अपने नाम किया था।

Read More : IND vs SA: संजू सैमसन के भविष्य को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘पूरा खाका खींच रखा है’