जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट पर BCCI का बड़ा फैसला, इन 2 खिलाड़ियों के नाम हो सकते है फाइनल
जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट पर BCCI का बड़ा फैसला, इन 2 खिलाड़ियों के नाम हो सकते है फाइनल

टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है और ऐसे में सभी की निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए रिप्लेसमेंट पर टिकी हुई है। आखिर कौन सा खिलाड़ी टी-20 विश्वकप में जसप्रीत बुमराह की जगह लेगा। वैसे तो भारत की टीम वर्ल्ड कप से पहले अपने सभी इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। लेकिन इस बार 14 टीम के खिलाड़ी ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं।

बाकी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। लेकिन ऐसे में जसप्रीत बुमराह का विकल्प कब पूरी दुनिया के सामने आएगा इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

Read More : IND vs SA: मुकेश कुमार के टीम इंडिया में सेलेक्शन होने के बाद सरफराज ने अनोखे अंदाज में दी बधाई, देखें वीडियो

11 अक्टूबर को हो सकता है ऐलान

Team india

दरअसल टीम इंडिया का एक अन्य दल इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। जिसमें कुछ तेज गेंदबाज आते हैं जिन्हें T20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है। हालांकि मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर इस लिस्ट में शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी इनमें से एक हैं। जो अपने खेल के लिए जाने जाते हैं और इसके लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। इस बीच खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। जिनमें से खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट भी हो सकता है।

T20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो चुकी है टीम इंडिया

दरअसल ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से ही T20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा। जिसके लिए टीम इंडिया 14 खिलाड़ियों सहित ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी भी ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर शेयर करके दे रही है। इस बार विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया लाखों करोड़ों भारतीयों के सपने को सच करने के लिए मैदान में उतरेगी।

इसके अलावा टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली रोहित शर्मा भी नज़र आ रहे हैं 30 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच खेलेगी और यकीनन यहां पर एशिया कप में मिली हार का बदला भी लेगी। हालांकि उस सबसे पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी एक शानदार खिलाड़ी हैं और अनुभवी भी है। जोकि लंबे वक्त से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। पिछले साल मोहम्मद शमी T20 टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था , जिसके बाद शमी को टीम इंडिया में पिछले 1 साल में मौका नहीं मिला है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद वो टीम से बाहर हो गए थे। फ़िलहाल शमी स्टेंडबाई खिलाड़ी हैं। जिन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

दीपक चाहर

दीपक चाहर एक ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है। लेकिन आईपीएल से पहले दीपक इंजरी का शिकार हो गए थे जिसके बाद दीपक ने मैदान में वापसी लगभग 7 महीने के बाद की लेकिन दीपक शाह ने मैदान पर अपनी वापसी कर ली है। दीपक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन भी किया। आपको बता दें कि दीपक को भी T20 वर्ल्ड कप में स्टैंड बाय खिलाड़ियों की सूची में जगह दी गई है और ऐसे में वह भी जसप्रीत बुमराह की जगह लेने का पूरा दम रखते हैं।

Read More : साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में कुछ इस प्रकार की हैं टीम इंडिया, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच