Team India
Team India

Team India को T20 World Cup के दौरान होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। जिसके चलते टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। और एक बार फिर से उसका वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। वही भारत को मिली शिकस्त के बाद पूर्व क्रिकेटर Ajay Jadeja ने कप्तान Rohit Sharma के ऊपर कई सवाल खड़े किए हैं।

इंग्लैंड का प्रदर्शन रहा शानदार

इंग्लैंड द्वारा एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान भारत को 10 विकेटो से हराया गया। भारतीय टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए गए इसके बाद 16 ओवर में ही बिना एक भी विकेट गवाएं इंग्लैंड की टीम 170 रन बनाने में कामयाब रही। अब वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेलेगी। टीम इंडिया की इस करारी हार के बाद भारतीय खिलाड़ी बहुत उदास नजर आ रहे हैं।

‘नहीं रहते टीम के साथ’-अजय जडेजा

कुछ अन्य मुकाबलों के दौरान एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी फ्लॉप साबित हुई, और यह बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं कर पाए। वहीं पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा द्वारा रोहित शर्मा की कटु आलोचना भी की गई है उन्होंने कहा,

मैं रोहित शर्मा को लेकर एक बात अवश्य कहूंगा, और अगर वह इस बात को कहीं सुनेंगे तो उन्हें यह बात बहुत अधिक चुभेगी भी। अगर कोई टीम बनानी होती है, तो उसके कप्तान को पूरे साल टीम के साथ रहना पड़ता है। पूरे साल रोहित शर्मा कितने दौरों पर रहे हैं।

मैं यह नहीं कह रहा, बल्कि पहले ही बता चुका हूं कि अगर आप किसी टीम को बना रहे हैं, तो आपको उसके साथ रहना पड़ता है। भारतीय टीम के कोच भी न्यूजीलैंड नहीं जा रहे हैं, कम से कम घर का एक बुजुर्ग टीम के साथ अवश्य होना चाहिए। अगर 7 बुजुर्ग उस टीम में मौजूद हो जाएंगे, तब भी काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Read Also:-भारत की शर्मनाक हार के बाद फैंस को सताई महेंद्र सिंह धोनी की याद, ट्विटर पर हुए ट्रेंड