टीम हेड कोच राहुल द्रविड़ पर लटकी तलवार, दिनेश कार्तिक ने दिए ये बड़े संकेत

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जब से टीम इंडिया के हेड कोच ने ब्रेक लेने की बात कही है। तब से इस मुद्दे पर लगातार बवाल मचता हुआ दिखाई दे रहा है। जहां सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए सवाल उठाया तो वही इस मामले पर आर अश्विन सहित टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। जो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है चलिए बताते हैं कि आखिर दिनेश कार्तिक ने ऐसा क्या कहा है।

Read More : लो उठ गया राज से पर्दा, इस वजह से नहीं मिला दिनेश कार्तिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में मौका

दिनेश कार्तिक ने दिया यह बड़ा बयान

“भारत का न्यूजीलैंड दौरा खत्म होने से पहले ही बांग्लादेश द्वारा शुरू हो जाएगा. कोई इंसान एक साथ दो जगहों पर नहीं हो सकता. इसी वजह से इस सीरीज में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को आराम दिया गया है, जैसा कि हम कहते हैं 30 तारीख को टीम बांग्लादेश जा रही है और न्यूजीलैंड की सीरीज 30 तारीख को खत्म नहीं होगी. मुझे नहीं लगता कि वह एक समय में दो जगहों पर हो सकते हैं और इस इस परिस्थिति को आसानी से समझा जा सकता है.”

नए साल में 2 कोच के साथ नजर आएगी टीम इंडिया

“टीम इंडिया को 2023 के वनडे विश्व कप के बाद यह देखने मिल सकता है कि टेस्ट और सीमित ओवर के लिए अलग कोच होंगे, जिससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि इंग्लिश टीम ने भी इसे अपनाया है और यह काफी रूप से मददगार भी है. जब इतनी अधिक मात्रा में क्रिकेट खेला जाता है. जहां कुछ दौरे पर एक ही समय पर होते हैं तो आपके पास ऐसे कोच होंगे जो उपयोगी हैं.”

रवि शास्त्री ने द्रविड़ के ब्रेक लेने पर उठाए थे सवाल

टी-20 वर्ल्ड कप से वापस आने के बाद टीम के दिग्गज खिलाड़ियों सहित हेड कोच ने ब्रेक लेने की बात कही थी जिस पर रवि शास्त्री ने बयान देते हुए कहा था कि

“उन्हें खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है. इतना ब्रेक लेना सही नहीं है. आपको आईपीएल के दौरान 2 से 3 महीने मिलते हैं. एक कोच के रूप में आराम करने के लिए यह पर्याप्त होते हैं लेकिन बाकी समय मुझे लगता है कि कोच को हमेशा टीम के साथ रहना चाहिए.”

जानकारी के लिए बता दें कि रविचंद्रन ने भी रवि शास्त्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए राहुल द्रविड़ का समर्थन किया था। हालांकि इस बात की खबरें तेज है कि जल्द ही टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान रह चुके धोनी टीम के सीमित ओवरों के फॉर्मेट में नए कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं।

Read More : दिनेश कार्तिक की वजह से इन 3 युवा विकेटकीपरों पर छाए संकट के बादल, टूट गया टी20 वर्ल्डकप खेलने का सपना