क्रिकेट के मैदान में इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, महज 165 गेंदों पर बनाए 407 रन
क्रिकेट के मैदान में इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, महज 165 गेंदों पर बनाए 407 रन

भारतीय क्रिकेट में अब एक और बड़ा धमाका देखने को मिला है। यह धमाका दरअसल किसी और ने नहीं बल्कि 16 साल के खिलाड़ी ने कर दिखाया है। जितना वनडे में 407 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल का सभी को अचंभित कर दिया है। दरअसल इस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी पारी में 48 चौके और 24 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं।

खिलाड़ी ने अंडर 16 क्रिकेट मैच शानदार पारी खेलकर न सिर्फ टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। बल्कि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया है आखिर कौन है यह खिलाड़ी चली आपको बताते हैं।

Read More : इंटरव्यू में भावुक हुए राहुल, अपनी मां को लेकर कर दिया ये हैरत अंगेज खुलासा बताया -मां मेरे क्रिकेट खेलने से खुश नहीं…..

165 गेंदों में बनाए 407 रन

दरअसल हमें आज इस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 16 साल के तन्मय मंजूनाथ है। जिन्होंने 50 ओवर के खेल में 165 गेंदों का सामना करते हुए 407 रनों की शानदार पारी खेल कर इतिहास रच दिया है। इस दौरान उनके बल्ले से 48 चौके और 24 आतिशी छक्के भी देखने को मिले हर कोई इस खिलाड़ी की पारी को देखकर उनका दीवाना हो गया है। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी की पारी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से हो रही है और हर कोई इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहा है।

कर्नाटक के अंडर 16 टूर्नामेंट में रचा इतिहास

तन्मय ने 407 रनों की पारी खेलकर इतिहासिक तरीके से इतिहास रच दिया है। बता दें कि तन्मय ने सागर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। शिमोगा में 50-50 वर्ष का इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट खेला गया और इस दौरान तन्मय ने अपनी यह 407 रनों की आतिशी पारी खेली क्रिकेट सागर क्लब के लिए खेलते हुए तन्मय ने यह पारी भद्रावती एनटीपीसी टीम के खिलाफ खेली थी।

नागेंद्र क्रिकेट एकेडमी से ले रहे हैं कोचिंग

क्रिकेट एकेडमी के कोच नागेंद्र पंडित ने बयान दिया है कि तन्मय ने सागर स्थित नागेंद्र क्रिकेट एकेडमी से कोचिंग ले रहे हैं। जिस तरह से खिलाड़ी ने अपना खेल दिखाया है। इसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह खिलाड़ी है जल्द ही टीम इंडिया का एक सुनहरा भविष्य बन सकते हैं।

Read More : क्रिकेट इतिहास में 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने 1 वनडे सीरीज में 10 विकेट लेकर 250 से ज्यादा रन बनाएं है