T20 World Cup
T20 WC ; दो बार की चैम्पियन रही वेस्टइंडीज टीम स्कॉटलैंड के आगे हुई पस्त,वेस्टइंडीज को 42 रनों से मिली हार

T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) का आगाज हो चुका है। पहले दिन जहां दो मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पहला मैच में इंडिया ने एशियाई चैंपियंस श्री लंका को हराकर के अपने नाम किया है। वहीं दूसरे मैच में नीदरलैंड्स ने यूएई को 3 विकेट से करारी हार दी है। वही T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दूसरे दिन वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है।

जहां पर वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है तो वहीं स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर वेस्टइंडीज की टीम को दिया था। जिसके जवाब में मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 118 रन ही बना पाई। वही स्कॉटलैंड की टीम ने इस मुकाबले में 42 रनों के साथ दी जीत दर्ज की है।

T20 World Cup में स्कॉटलैंड के आगे पस्त हुई वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बिल्कुल भी खास नहीं रही। टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीसरा मुकाबला खेलते हुए स्कॉटलैंड टीम ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से करारी शिकस्त दी है। वेस्टइंडीज की टीम दो बार T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खिताब भी जीत चुकी है। लेकिन मौजूदा सीजन में वह अपने अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई है। हालांकि वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी भी खेली।

लेकिन बाकी की टीम के खिलाड़ी बल्लेबाजी के दौरान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।हालाकिं पिछले वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। वहीं इस दौरान मैच में स्कॉटलैंड ने पहले खाता खोलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 118 रन बनाकर के ही सिमट कर रह गई।

Read More : T20 World Cup से पहले मोहम्मद शमी ने बनाई ये खास रील, प्यार न करने की दी हिदायत

स्कॉटलैंड ने दिखाया धुआंधार प्रदर्शन

पहली पारी के दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाजी काफी लूज हो गई थी। जिसकी वजह से स्कॉटलैंड की टीम ने 160 रनों का स्कोर तय कर पाई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्कॉटलैंड की तरफ से ओपनर जॉर्ज मुंसी ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में काफी मदद की पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड की टीम की शुरुआत काफी अच्छी थी। टीम का पहला विकेट सातवें ओवर में गिरा जिसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवा दिए। लेकिन एक छोर से मुंसी ने पारी को संभाल रखा था तो वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से ऑलजारी और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट रखने का काम किया

T20 World Cup में दोनों टीम की प्लेइंग 11

जॉर्ज मुंसी, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (WK), रिची बेरिंगटन (C), कैलम मैकलियोड, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील।

काइल मेयर्स, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (w/c), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।

Read More T20 World Cup की टीम पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने कसा तंज, “अब सवाल मत करो……