T20 World Cup
T20 World Cup 2022 ; यूएई के खिआफ़ कुछ ऐसी हो सकती है नीदरलैंड की प्लेइंग 11, आप भी डाल लीजिए एक नजर

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज होने वाला है। वैसे टूर्नामेंट के पहले फेज में क्वालिफिकेशन राउंड के मुकाबले आयोजित होने वाले हैं। हालांकि इस कड़ी में पहले दिन जिलॉन्ग के कार्डिनिया पार्क मैदान पर दो मुकाबले देखने को मिलेंगे। शुरुआती मुकाबले में एक बार फिर से चैंपियन बनी श्रीलंका की टीम का सामना नामीबिया के साथ होने वाला है तो वहीं दूसरे मुकाबले में यूएई और नीदरलैंड्स टीम आपस में बढ़ती हुई नजर आएंगी।

खैर बात अगर दूसरे मुकाबले की करें तो नीदरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी वैसे देखा जाए तो स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी के साथ सजी नीदरलैंड का पल्ला थोड़ा सा भारी दिखाई दे रहा है। नीदरलैंड की टीम हालिया महीनों में पाकिस्तान न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का सामना कर चुकी है। जिसके चलते उनके पास अच्छा खासा अनुभव हासिल हुआ है भले ही हो नीदरलैंड से लोगों को कम उम्मीद हो लेकिन उन्होंने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी है यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक 1:30 बजे से शुरू हो जाएगा।

Read More : T20 World Cup में काफी बेहतरीन है कोहली का रिकॉर्ड, 19 पारियों में लगा चुके है 10 अर्धशतक

एक नजर मैच डिटेल पर

यूएई और नीदरलैंड T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का दूसरा मुकाबला 16 अक्टूबर को ही भारतीय समय के मुताबिक 1:30 बजे से सिमोंड स्टेडियम, जिलॉन्ग स्टेडियम में खेला जाएगा।

एक नजर पिच रिपोर्ट पर

ऑस्ट्रेलिया के सिमोंड स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी बड़ा मुश्किल काम होता है। क्योंकि इस मैदान पर बिग बैश लीग के मुकाबले भी खेले गए थे और कोई भी टीम इस मैदान पर बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही थी। ऑस्ट्रेलिया के सभी मैदानों में से इस मैदान पर सबसे कम रन रेट है और यहां पर बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

एक नजर दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन पर

यूएई: चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, वृत्य अरविंद (विकेटकीपर), सीपी रिजवान (सी), अफजल खान, तुलसी हमीद, काशिफ दाऊदजवार, फरीदजहूर खान, कार्तिक मयप्पन, साबिर अली.

नीदरलैंड: स्टीफ़न, अधिकतम ओडोड, विक्रमजीत सिंह, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (सी एंड डब्ल्यूके), कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, रूलोफ वैन डेर मेरवे, वैन डेर गुग्टेन, शारिज अहमद, ब्रैंडन ग्लोवर.

Read More : T20 World Cup 2022 के लिए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवानी होगी टीम इंडिया, इस दिन से शुरू होगा प्रेक्टिस सेशन