T20 World Cup
T20 World Cup: वर्ल्डकप के लिए सूर्यकुमार यादव ने उठाया अपने गेम प्लान से पर्दा, कहीं ऑस्ट्रेलिया की पिच को लेकर ये बड़ी बात

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज होने वाला है। और ऐसे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी वहां पर पहुंचने के बाद लगातार नेट पर पसीना बहा रहे हैं। हालांकि अब ऐसे में टीम के प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने अपने गेमप्लान पर खुलकर बात की है। उन्होंने यह भी बताया है कि वह समझ गए हैं कि अब यहां की पिच कितनी ज्यादा बाउंसी है। किस तरीके से अपने खेल को आगे बढ़ाना है और कैसे हमें विश्वकप को जीतना है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार से उनकी रणनीति होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत विश्व कप में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे।

Read More : ऑस्ट्रेलिया जाते हुए संजना गणेशन ने सोशल मीडिया पर शेयर की ये खास तस्वीर, फैंस ने कर डाली ये अजीबो-गरीब मांग

अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे सुर्या

सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं और हाल ही में खेले गए ट्वेंटी-20 मैचों में सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी खूब देखने को मिलता है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सूर्यकुमार यादव से सभी को बेहतरीन खेल की उम्मीद है और ऐसे में उन्होंने भी कहा है कि वह यहां पर अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। हालांकि अभी सूर्यकुमार यादव को टीम के साथ पहला 10 के बाद 13 को दूसरा वार्म अप मैच खेलना है।

यहां की पिच पर है अतिरिक्त उछाल

मैच में अभ्यास कर रहे सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि यहां की पिच पर कितना ज्यादा उछाल है। पहला ट्रेनिंग सेशन काफी अच्छा रहा में देखना चाहता हूं कि यहां की पिच पर कितना बांउस है। इसके लिए शुरुआत हल्की सी की है। वाकई थोड़ा बटरफ्लाई लगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने आप को इस कंडीशन में किस तरीके से डालने की कोशिश करते हैं। गेम को सही टाइम पर कैसे फिट करते हैं। यह बेहद जरूरी है लेकिन इसके साथ ही में अपने रूटीन को भी फॉलो करना चाहता हूं।

T20 World Cup के लिए गेम प्लान तैयार करना है

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि मुझे ऐसा लगता है कि जो विकेट पर बाउंस है। वह यहां पर बोलते हैं कि बड़े ग्राउंड में है तो वह बेहद जरूरी है अपना गेम प्लान तैयार करना कि मुझे कैसे इस पिच पर रन बनाने हैं। यह सभी बहुत जरूरी है। एक बात जो थोड़ी-सी हल्की ठंडी हवाएं चलती हैं वह मेरे ख्याल से भारत से मिलता-जुलता ही है। दिन में मौसम काफी अच्छा रहता है और कंडीशन भी काफी बेहतर है

Read More : आज पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को हराकर बनाएगी रिकॉर्ड