T20 World Cup
T20 World Cup

T20 World Cup:- भारत और जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम को मात्र 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। जिस पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। टीम मैनेजमेंट से लेकर कप्तानी तक पर कई बड़े-बड़े सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही कटु आलोचना भी की जा रही है। वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर द्वारा भी पाकिस्तानी टीम को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया जाहिर की गई है।

उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या के जैसा खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम के पास भी मौजूद है। लेकिन उनके द्वारा उसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। भारत के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद वसीम जूनियर को शामिल नहीं किया गया था। लेकिन जिंबाब्वे के खिलाफ उन्हें टीम में खिलाया गया। इस दौरान उनके द्वारा 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए गए। वही बल्लेबाजी के दौरान भी वह 12 रन बनाने में कामयाब रहे।

हार्दिक पांड्या से की गावस्कर ने मोहम्मद वसीम जूनियर की तुलना

सुनील गावस्कर द्वारा पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट की कटु आलोचना की गई। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी टीम द्वारा मोहम्मद वसीम जूनियर को भारत के खिलाफ ना खिला कर बहुत बड़ी गलती की गई है। उनके द्वारा इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान कहा गया कि

पाकिस्तानी टीम का अभी तक मिडिल ऑर्डर सेट नहीं हो पाया है। टी20 मैचों के दौरान उनके द्वारा फखर ज़मान को नंबर 3 या नंबर 4 पर खिलाया गया। लेकिन अब वह मात्र टीम का हिस्सा रह गए हैं, ना की प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं। इसके साथ ही टीम में शान मसूद भी शामिल हैं, जोकि रन बना रहे हैं। मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि उनका चयन भी सही नहीं रहा है। अगर ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों को देखते हुए उनके पास एक ऐसा गेंदबाज मौजूद होता, जिसके द्वारा सीम कराया जा सके।

जैसा कि मोहम्मद वसीम द्वारा जिंबाब्वे के खिलाफ किया गया था। उनके द्वारा कुछ बेहतरीन शॉट्स भी खेले गए हैं, और उनके पास इसका अनुभव भी है। पाकिस्तानी टीम के पास हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी मौजूद है, जो बल्ले और गेंद दोनों की ही काबिलियत रखता है। लेकिन भारत के खिलाफ उस खिलाड़ी को खिलाया नहीं गया। आपको एक ऐसे खिलाड़ी की आवश्यकता है, जो 3-4 ओवरों के दौरान गेंदबाजी के अतिरिक्त 30-40 रन भी बनाने में कामयाब हो सके।

Read Also:-Sourav Ganguly के राज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे यह 3 खिलाड़ी, रोजर बिन्नी के कार्यकाल में हो सकते हैं बाहर