इन 3 गेंदबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवर्स में चटकाएं है सबसे ज्यादा विकेट, जीताया अपनी टीम को ट्रॉफी
इन 3 गेंदबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवर्स में चटकाएं है सबसे ज्यादा विकेट

टी20 वर्ल्ड कप: T20 क्रिकेट में आखिरी ओवरों का बेहद महत्व होता है। हालांकि आखिरी तीन या चार ओवरों में हमने से कई बार मैच को पलटते हुए भी देखा है। जो टीम में से कभी-कभी बहुत दूर ना नजर आ रही होती है। वह अचानक से ही कभी-कभी मैच में वापसी कर लेती हैं। और कई बार मुकाबला जीत भी लेती है। इन्हीं सब वजह से T20 क्रिकेट काफी ज्यादा फेमस है। क्योंकि इस मुकाबले में अक्सर रोमांच देखने को मिलता है। हालांकि बात अगर T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की हो तो हमने कई बार टी 20 वर्ल्ड कप में खेल बदलते देखा है।

हालांकि T20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण की शुरुआत आज से हो चुकी है। और सभी टीमें खिताब को जीतने के लिए काफी मशक्कत कर रही है। T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसे कई सारे गेंदबाज हैं। जिन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की है और बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जो सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का काम कर चुके हैं।

सईद अजमल

सईद अजमल पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक थे। उनकी वर्ल्ड फेमस गेंद ‘दूसरा’ को बल्लेबाजों को समझने में बेहद परेशानी होती थी। हालाकिं उन्होंने काफी ज्यादा उम्र में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने आते ही इस बात को साबित कर दिया था कि वह कितने ज्यादा बेहतरीन गेंदबाज हैं।

हालांकि सईद अजमल T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर है और उन्होंने अब तक 23 मुकाबले खेलते हुए 36 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि T20 वर्ल्ड कप मैच खिलाड़ी ने आखिरी ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन है कोहली का रिकॉर्ड, 19 पारियों में लगा चुके है 10 अर्धशतक

उमर गुल

उमर गुल दाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज थे। जिनका नाम पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार है। आपको बता रहे हैं कि उन्होंने तीनों प्रारूपों में काफी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को भी काफी परेशान किया है।

उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने 2009 में T20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया था। हालांकि ये खिलाड़ी काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने हर परिस्थिति में गेंदबाजी भी की है। T20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवरों में भी उनके आंकड़े काफी शानदार है उन्होंने 23 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा की और कर किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने के लिए काफी है। उनकी सटीक गेंदबाजी की दुनिया भी कायल है और शायद यही वजह है कि उनके जैसा गेंदबाज शायद ही दोबारा देखने को मिले। उन्होंने श्रीलंका के लिए T20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है और उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने साल 2014 में विश्व विजेता का खिताब भी अपने नाम किया था। लसिथ मलिंगा ने अपनी घातक गेंदबाजी से टी-20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवर्स में भी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। मलिंगा ने 22 पारियां खेलते हुए 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

Read More : आईसीसी ने जारी की T20 ओपनिंग जोड़ी लिस्ट, पहले नंबर पर काबिज है पकिस्तान के बाबर-रिजवान तो वहीं रोहित और राहुल को दी ये जगह