T20 World Cup
T20 World Cup 2022: अलग देश में पैदा होने के बावजूद भी दूसरे देश के लिए खेलेंगे ये 7 खिलाड़ी

ICC T20 World Cup 2022 की शुरुआत हो चुकी है। इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिनके द्वारा आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा की जा चुकी है।

सबसे अधिक आश्चर्यजनक बात है वह यह है कि इस स्क्वॉड में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल है, जो पैदा तो किसी देश में हुए थे लेकिन आगामी मेगा इवेंट के दौरान दूसरे देश के लिए खेलते नजर आएंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे 7 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके द्वारा एक देश में पैदा होने के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 के लिए खेला जाएगा।

T20 World Cup में दुसरे देश के लिए खेल रहे हैं ये खिलाड़ी

बेन स्टोक्स

इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था। न्यूजीलैंड में जन्मा यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मेगा इवेंट के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम को रिप्रेजेंट करते हुए नजर आएगा।

अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान स्टोक्स इंग्लैंड को 34 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 136.84 के स्ट्राइक रेट की सहायता से 442 रन बनाने में कामयाब रहे। वही उनके द्वारा गेंदबाजी के दौरान 8.78 के इकॉनामी रेट की सहायता से 19 विकेट लिए गए।

क्रिस जॉर्डन

आगामी मेगा इवेंट के दौरान वेस्टइंडीज में जन्मा यह दाएं हाथ का तेज ऑलराउंडर गेंदबाज खिलाड़ी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से खेलता नजर आएगा।

जॉर्डन के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उनके द्वारा अब तक 81 मैच खेले गए जिसने 8.67 के इकॉनमी रेट की सहायता से 90 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई गई। वही बल्लेबाजी के दौरान उनके द्वारा 135.62 के स्ट्राइक रेट की सहायता से 415 रन भी बनाए गए।

रूबेन ट्रम्पेलमैन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और नामीबिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रूबेन ट्रंम्पेलमैन दक्षिण अफ्रीका में जन्मे थे। पिछले सीजन वर्ल्ड कप में भाग ले चुके इस खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय कैरियर की बात करें तो उनके द्वारा खेले 18 मैचों में 6.72 की इकॉनमी रेट की सहायता से 12 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया गया है।

डेविड विसे

किसी समय दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विसे पिछले साल नामीबिया जा चुके हैं। और आगामी मेगा इवेंट के दौरान भी उसी की तरफ से खेलते नजर आएंगे।

इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के टी20 अंतरराष्ट्रीय कैरियर की बात करें, तो उनके द्वारा खेले 36 मैचों में 121.7 के स्ट्राइक रेट की सहायता से 387 रन बनाए गए। उनका बल्ला इस दौरान एक अर्धशतक भी जड़ने में कामयाब रहा। वही उनके द्वारा गेंदबाजी के दौरान 7.53 की इकॉनमी रेट की सहायता से 38 विकेट लिए जा चुके हैं।

टिम डेविड

अपने शुरुआती दौर में सिंगापुर के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले डेविड अब ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं और इस वर्ल्डकप मेगा इवेंट के दौरान यह खिलाड़ी घरेलू टीम के लिए खेलता नजर आएगा।

उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में बात करें, तो उनके द्वारा खेले 11 मैचों के दौरान 157.72 की शानदार स्ट्राइक रेट की सहायता से 429 रन बनाए गए। उनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीन अर्धशतक भी दर्ज है।

बिक्रमजीत सिंह

पंजाब में जन्मे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज विक्रमजीतसिंह अब नीदरलैंड जा चुके हैं, आगामी मेगा इवेंट के दौरान बाएं हाथ का यह बल्लेबाज डच टीम के लिए खेलते नजर आ सकता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 अंतरराष्ट्रीय कैरियर की बात करें, तो उनके द्वारा खेले 3 मैचों में 19 रन बनाए गए हैं।

रूलोफ वैन डेर मेर्वे

पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए इस ऑल राउंडर खिलाड़ी द्वारा अपने देश को बदल दिया गया और अब यह नीदरलैंड के लिए खेलते हैं।

रूलोफ़ के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को देखें, तो उनके द्वारा खेले गए 45 मैचों में 6.41 की इकॉनमी की सहायता से 54 विकेट लिए गए। वही बल्लेबाजी के दौरान उनके द्वारा 130.31 के स्ट्राइक रेट की सहायता से 460 रन बनाए गए। उनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2 अर्धशतक भी मौजूद हैं।

Read Also:- इन तीन भारतीय खिलाड़ी का ये आखिरी T20 World Cup हो सकता है, आप भी डाले एक नजर