T20 World Cup 2024: ये 3 खिलाड़ी Virat Kohli को कर सकते है रिप्लेस
T20 World Cup 2024: ये 3 खिलाड़ी Virat Kohli को कर सकते है रिप्लेस, बल्ले से करते हैं कमाल

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम कुछ नए परिवर्तनों के साथ एक नई दिशा में बढ़ रही है। जिसमें Virat kohli सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिप्लेस पर किसी युवा खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा। हालांकि विराट इस T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान अपने विंटेज अवतार में लौटते हुए टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

लेकिन चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को अब बीसीसीआई द्वारा बदल दिया गया है, जिसके द्वारा भविष्य में कड़े फैसले लिए जा सकते हैं। अब ऐसी सिचुएशन में अगर कभी भी विराट कोहली पर किसी प्रकार का सवाल उठाया गया तो यह तीन खिलाड़ी उनके रिप्लेस पर शामिल किए जा सकते हैं।

श्रेयस अय्यर

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के बेहतर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर द्विपक्षीय सीरीज में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। श्रेयस के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान विराट के द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा जा चुका है।

इसके साथ ही श्रेयस भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से कहर मचाते नजर आए हैं। अपने करियर के दौरान अब तक यह बल्लेबाज 47 टी20 मैच खेल चुका है, जिसमें वह 35.99 की औसत और 139.59 के स्ट्राइक रेट की सहायता से 1030 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही अब तक यह बल्लेबाज 7 अर्धशतक भी जड़ चुका है।

टी20 विश्व कप 2024 में श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान ये खिलाड़ी स्वयं को साबित कर चुका है। अब ऐसी स्थिति में अगर कभी भविष्य में आवश्यकता पड़ती है, तो श्रेयस अय्यर विराट का बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

रजत पाटीदार

पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए रजत पाटीदार विराट कोहली की तरह ही ऐतिहासिक प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। इसके साथ ही रजत ऐसे इकलौते अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शतक जड़ा।

इसके अतिरिक्त यह धाकड़ बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से कोहराम मचाए हुए हैं। जिसके चलते उन्हें भारत की वनडे टीम में तो जगह मिल गई, लेकिन अभी तक डेब्यू करने का चांस नहीं मिल सका। इस समय घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे और T20 फॉर्मेट में अपने बेहतरीन अंदाज के लिए जाने जाने वाले इस खिलाड़ी को भविष्य में कभी आवश्यकता पड़ने पर विराट की जगह नंबर 3 पर चांस दिया जा सकता है।

दीपक हुड्डा

आईपीएल 2022 में यह खिलाड़ी तीसरे नंबर पर खेलते हुए बेहतरीन पारियां खेलने में कामयाब रहा, जिसके चलते उन्हें नंबर 3 के रूप में विराट का बेहतर विकल्प माना जा सकता है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ चार बल्लेबाजों के द्वारा शतक जड़ा जा चुका है, जिनमें दीपक हुड्डा का नाम भी शामिल है।

भारत के लिए अब तक यह खिलाड़ी सिर्फ 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला, जिसमें 153 के स्ट्राइक रेट के साथ 293 रन बनाने में कामयाब रहा। एशिया कप 2022 के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी इस खिलाड़ी का चयन किया गया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई द्वारा नंबर तीन बल्लेबाज के रूप में दीपक हुड्डा को शामिल करने पर अवश्य विचार किया जा सकता है।

Read Also:-आरसीबी में हुई एबी डिविलियर्स की वापसी, सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट ने शेयर किया पोस्ट