IND vs RSA: टीम इंडिया की हार से बदल गया प्वाइंट टेबल का समीकरण, क्या टी20 वर्ल्ड कप से पकिस्तान हो गया बाहर
IND vs RSA: टीम इंडिया की हार से बदल गया प्वाइंट टेबल का समीकरण, क्या टी20 वर्ल्ड कप से पकिस्तान हो गया बाहर

T20 वर्ल्ड कप में रविवार यानी कि 30 अक्टूबर के दिन तीन मुकाबले खेले गए। जहां आखिरी मुकाबला टीम इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। आपको बता दें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को 5 विकेट के साथ करारी शिकस्त दी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैदान पर भारतीय टीम महज 133 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई।

हालांकि टीम के लिए सबसे बेहतरीन पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली। जबकि मैदान में स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली टीम इंडिया की हार 9 पॉइंट टेबल का समीकरण पूरी तरीके से बदल कर रख दिया है।

इस मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पॉइंट टेबल में क्या उलटफेर देखने को मिला है।

Read More : T20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने बनाई ये खास रील, प्यार न करने की दी हिदायत

भारत की हार से पाकिस्तान को हुआ नुकसान

point table
point table

पाकिस्तान टीम को अपने पहले दो मैचों में भारत और जिंबाब्वे के दौरान हाथों पड़ी थी और आज नीदरलैंड के साथ पाकिस्तान टीम का मुकाबला था जहां पाकिस्तान टीम ने जीत हासिल की थी। लेकिन आज शाम का मुकाबला भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में था जहां भारत की हार ने पाकिस्तान का एक बहुत बड़ा नुकसान करा दिया है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं चलिए आप को समझाते हैं पूरा खेल

अगर आज के मैच के दौरान टीम इंडिया मैच जीत जाती तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में खेलने की उम्मीद ज्यादा हो जाती। लेकिन साउथ अफ्रीका मैच जीतकर प्वाइंट फाइल के साथ टॉप पर आ चुकी है। वहीं टीम इंडिया 4 पॉइंट के साथ अभी भी दूसरे पायदान पर काबिज है। जबकि पाकिस्तान के अब दो मुकाबले बचे हैं। जो साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले हैं अगर यह मैच पाकिस्तान जीत भी जाती है

तो उसके पॉइंट केवल छह होंगे और यह 6 पॉइंट होगा इस बात की अभी भी कोई गारंटी नहीं है। हालांकि T20 वर्ल्ड कप पर भी बारिश का खतरा लगातार मंडरा रहा है अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के पास अब कोई आखिरी उम्मीद भी नहीं बची है। तो इसीलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है।

बस एक जीत और साउथ अफ्रीका की होगी सेमीफाइनल में एंट्री

साउथ अफ्रीका की टीम ने आज भारत के साथ जो मुकाबला खेला है उसमें 2 पॉइंट्स और 7.272 रन की बढ़ोतरी लेकर 5 पॉइंट के साथ नंबर वन पर काबिज हो चुकी है यानि कि एक जीत के साथ साउथ अफ्रीका सेमी फाइनल का मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

वही बात अगर भारतीय टीम की करें तो टीम इंडिया 4 पॉइंट 0.8 से 44 रन रेट के साथ आज की हार के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम 4 पॉइंट के साथ और तीसरे और जिंबाब्वे 3 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं पाकिस्तान ने आज नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीता है और वह 2 पॉइंट्स के साथ नंबर पांच पर आ चुकी है।

ग्रुप ए में सबसे भारी है न्यूजीलैंड की टीम

point table

बात अगर ग्रुप एक ही करें तो न्यूजीलैंड की टीम 5 पॉइंट +3.850 के स्ट्राइक रेट के साथ नंबर वन पर है। इंग्लैंड की टीम 3 पॉइंट्स के साथ 0.239 रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं आयरलैंड की टीम टीम पॉइंट से साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। वही बात अगर श्रीलंका की टीम की करें तो श्रीलंका की टीम 2 पॉइंट के साथ पांचवें और अफगानिस्तान की टीम भी दो पॉइंट के साथ छठे नंबर पर मौजूद है।

Read More : T20 World Cup: इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए हैं T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन, भारतीय बल्लेबाज भी हैं लिस्ट में शामिल