T20 World Cup: कम नहीं हो रही है टीम इंडिया की मुश्किलें, रोहित के बाद विराट कोहली भी हुए चोटिल- दर्द से करहाते हुए आएं नजर
T20 World Cup: कम नहीं हो रही है टीम इंडिया की मुश्किलें, रोहित के बाद विराट कोहली भी हुए चोटिल- दर्द से करहाते हुए आएं नजर

T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से ठीक पहले एक के बाद एक टीम इंडिया के खिलाड़ी चोटिल होते हुए नजर आ रहे हैं। जहां कल कप्तान रोहित शर्मा थ्रोडाउन प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हो गए थे तो वही आज विराट कोहली भी चोटिल हो गए हैं । जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कोहली के इंजर्ड होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक मुसीबत बढ़ती जा रही है।

Read More : IND vs ZIM: जिम्बाम्वे को हरा सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, केएल राहुल और सूर्या की पारी ने जीता हिन्दुस्तान का दिल

विराट कोहली की इंजरी

टीम इंडिया की जान कहे जाने वाले विराट कोहली नेट में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रैक्टिस के दौरान कोहली हर्षल पटेल की डिलीवरी पर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते हैं। और तभी वह अचानक से अपने आपको संभाल नहीं पाते हैं और नीचे बैठ जाते हैं। जिसके बाद यह खिलाड़ी काफी परेशान होते हुए भी देखा जा सकता है हालांकि थोड़ी देर बाद और नेट छोड़ कर चले जाते हैं।

अभी तक नहीं मिली कोई भी ऑफिशल जानकारी

हालांकि विराट की चोट को लेकर के अभी तक किसी भी तरीके की कोई भी ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है। ना ही कुछ ऐसी खबरें आई है कि विराट पूरी तरीके से ठीक है या नहीं या इनकी चोट कितनी ज्यादा गंभीर है। लेकिन फिलहाल खिलाड़ी को आराम देने की सलाह दी गई है। अगर सेमी फाइनल में विराट कोहली खेलते हैं तो फैंस को एक बार फिर से कोहली का बल्ला गरजते हुए देखने को मिल सकता है।

T20 वर्ल्ड कप में नंबर वन स्कोरर रहे कोहली

जब से खिलाड़ी ने अपनी फॉर्म में वापसी की है तब से लेकर अब तक इस खिलाड़ी का बल्ला लगातार मैदान पर गरजते हुए दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ 20 खिलाड़ी ने 82 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत के शिखर पर पहुंचाया था। जिसके बाद कुछ अहम मुकाबले देखने को मिले और इस दौरान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाए हैं। इतना ही नहीं विराट का फील्डिंग में भी कमाल देखने को मिल रहा है।

Read More : IND vs RSA: टेंबा बावूमा ने उठाया राज से पर्दा, बताया टीम इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका को कब मिला मोमेंटम