PAK vs NZ
PAK vs NZ

PAK vs NZ:  T20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी के मैदान में खेला जा चुका है। जहां पर पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला खेला गया था। न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट के शेष रहते हुए इस लक्ष्य को अपने नाम कर लिया।

Read More : ये 3 मुख्य खिलाड़ी जो चोटिल होने की वजह से IPL 2022 के साथ-साथ T20 वर्ल्ड कप से भी हुए बाहर

न्यूजीलैंड की हार के बाद केन विलियमसन ने दिया बयान

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब हुई थी। 49 रनों पर 3 विकेट जा चुके थे. लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने 40 रनों की पारी खेलकर टीम को पटरी पर लाने का काम किया तो वहीं दूसरी छोर पर डेरिल मिशेल ने 35 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली। हालांकि कप्तान कितना मशक्कत करने के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम को जीत हासिल नहीं हुई और पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल करते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया। अपनी हार के बाद न्यूजीलैंड टीम की कप्तान ने कहा है कि

“हम पर जल्दी-जल्दी जब दबाव डाला गया पाकिस्तान ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हम मिशेल की अविश्वसनीय पारी के साथ मैच में वापस आने में सफल भी हुए। विकेट थोड़े से कठिन थे हम पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा मेहनत नहीं कर सके। जो कि काफी ज्यादा दुखी कर देने वाला है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी समय अच्छी लय में थे। हम मात खा गए बाबर और रिजवान ने हम पर काफी दबाव बनाने का काम किया। पाकिस्तान निश्चित रूप से विजेता बनने के हकदार हैं और बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। पूरे टूर्नामेंट में हमने अच्छा खेला आज हम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को नहीं दे पाए हम T20 क्रिकेट के बदले स्वभाव को जानते हैं।”

PAK vs NZ: फाइनल में पहुंची पाकिस्तान

सेमीफाइनल में जीत की हुंकार भरने वाली पाकिस्तान ने सीधा फाइनल का टिकट कटा लिया है। हालांकि आखरी 3 मैचों में जिस तरीके से पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अपनी वापसी की है वह वाकई में काबिले तारीफ है। ऐसे में कल के मुकाबले को देखने के बाद यह कहना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान अपना फाइनल मुकाबला या तो भारत या फिर इंग्लैंड में से किसके साथ खेलेगी।

Read More : ये 3 मुख्य खिलाड़ी जो चोटिल होने की वजह से IPL 2022 के साथ-साथ T20 वर्ल्ड कप से भी हुए बाहर