सेलेक्टर्स से हुई बड़ी गलती, टी20 वर्ल्ड कप में इन 3 खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था टीम में मौका
सिलेक्टर्स से हुई बड़ी गलती, टी 20 वर्ल्ड कप में इन तीन खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था टीम में मौका

T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया को अपना सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर के दिन खेलना है। हालांकि दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि यह दोनों ही टीमें 10 साल के बाद इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होने वाली है और उस मैच के दौरान भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी। तो चलिए आपको बताते हैं उस दौरान इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने खेल के प्रदर्शन से क्या गजब ढाया था।

Read More : IND vs ZIM: जिम्बाम्वे को हरा सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, केएल राहुल और सूर्या की पारी ने जीता हिन्दुस्तान का दिल

रोहित और विराट ने किया था शानदार प्रदर्शन

पिछली बार साल 2012 में जब यह दोनों टीवी अपने सामने आई थी उस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 170 रन बनाए इतना ही नहीं इस दौरान रोहित शर्मा का एक शानदार अर्धशतक भी देखने को मिला।

उन्होंने यहां पर 33 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेली और वही विराट कोहली ने 32 गेंद खेलते हुए 40 रन बनाए। जिसके बाद जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 80 रनों पर ही ढेर हो गई और 90 रनों के बड़े अंतर के साथ उसे इस टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इंग्लैंड का इतिहास में सबसे छोटा और एक शर्मनाक स्कोर था।

दोनों ही टीमों के मजबूत खिलाड़ी

वैसे तो T20 वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें अच्छे और मजबूत नजर आ रही है। लेकिन अगर बात कुछ खास खिलाड़ियों के बारे में करें तो टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव विराट कोहली समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं तो वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी अपना कमाल दिखा रहे हैं

लेकिन इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर एलेक्स हेल्स भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए आए हुए हैं तो वहीं गेंदबाजी में मार्क वुड और क्रिस वोक्स किफायती गेंदबाज है दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 10 मुकाबले जीते हैं।

10 नवंबर को खेला जाएगा सेमीफाइनल का यह मुकाबला

T20 वर्ल्ड कप का रोमांच अब चरम सीमा पर आ चुका है। जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन देते हुए इस टूर्नामेंट में अपनी धाक को बरकरार रखा है तो वही भारत को अब अपना सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। हालांकि इंग्लैंड ने अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में दस्तक दी है तो वही भारत ने जिंबाब्वे को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। हालांकि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान में खेला जाएगा।

Read More : POINTS TABLE: पाकिस्तान अभी भी नहीं छोड़ रहा रहा है टीम इंडिया का पीछा, सेमीफाइनल की रेस में बन सकता है गले की हड्डी