T20 World Cup: इस टी20 वर्ल्ड कप में टूट सकते हैं ये बड़े-बड़े रिकार्ड्स, विराट और रोहित शर्मा से है सबको ज्यादा उम्मीदे
T20 World Cup : इस टी20 वर्ल्ड कप में टूट सकते हैं ये बड़े-बड़े रिकार्ड्स, विराट और रोहित शर्मा से है सबको ज्यादा उम्मीदे

T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और इस बार यह T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर खेला जा रहा है। हालांकि इसका आखिरी मुकाबला 13 नवंबर के दिन खेला जाएगा और फैंस को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा इंतजार भारत बनाम पाकिस्तान के मैच पर है। जो 23 अक्टूबर को मेलबर्न के ग्राउंड पर होगा। हालांकि इस महामुकाबले के अलावा भी फैंस की नजरें T20 वर्ल्ड कप के 1 बड़े रिकॉर्ड पर हैं। जो इस बार टूटने की कगार पर है। इनमें से सबसे ज्यादा उम्मीद है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली से भी हैं।

क्योंकि इसके अलावा पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी रेस में पीछे नहीं हैं। तो चलिए आज हम आपको इस कड़ी में कुछ टॉप रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं जो इस साल टूट सकते हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने बनाई ये खास रील, प्यार न करने की दी हिदायत

एक नजर इस रिकार्ड्स पर

T20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने के नाम पर है। जिन्होंने कथित मुकाबले खेलते हुए 1061 रन बनाए हैं। वही दूसरे तीसरे नंबर पर क्रिस गेल का नाम आता है। जिन्होंने 965 रन बनाए हैं। जिसके बाद तिलकरत्ने दिलशान जिन्होंने 897 रन बनाए हैं। लेकिन यह खेल नहीं रहे हैं। ऐसे में यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चौथे नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं। जिनके नाम पर अभी 847 रन है और पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम पर 847 रन मौजूद है।

T20 वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बार यानी कि 50 या इससे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली नंबर टॉप पर आते हैं। उन्होंने 10 बार इस उपलब्धि को हासिल किया है। रोहित शर्मा ऐसा कारनामा 8 बार कर चुके हैं। वहीं क्रिस गेल भी 9 बार यह कारनामा कर चुके हैं।

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 41 विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के नाम पर है। दूसरे नंबर पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी हैं। जिन्होंने 39 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि भारत के रविचंद्रन अश्विन 26 विकेट के साथ दसवें नंबर पर काबिज हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा बार यानी कि 4 या उससे ज्यादा बार विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पाकिस्तानी सईद अजमल और बांग्लादेशी शाकिब अल हसन के नाम पर है। जिन्होंने तीन-तीन बार इस उपलब्धि को अपने नाम किया है। बांग्लादेश के ही मुस्तफिजुर रहमान ने दो बार यह रिकॉर्ड हासिल करने के साथ उनके ठीक पीछे मौजूद हैं।

T20 वर्ल्ड कप में अब से सबसे ज्यादा बार कैच लेने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने 30 मैच खेलते हुए 23 कैच अपने नाम किए हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं। जिन्होंने 28 मैचों के दौरान 19 कैच अपने नाम किए हैं।

किसी एक T20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिनर वानिंदू हसारंगा के नाम पर दर्ज है। जिन्होंने 2021 के सीजन में 8 मैच खेलते हुए 16 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि श्रीलंका के ही पूर्व गेंदबाज अजंता मेंडिस इसमें दूसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने साल 2012 के सीजन में 15 विकेट अपने नाम किए थे।

टी-20 वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करने वाले रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पूर्वक अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट पूर्व पाकिस्तानी कामरान अकमल और पूर्व श्रीलंकाई कुमार संगकारा के नाम पर है। जिन्होंने 9-9 शिकार किए हैं और इन सभी में सिर्फ मैथ्यू वेड अभी भी खेल रहे हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप की टीम पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने कसा तंज, “अब सवाल मत करो……