बाबर आजम
बाबर आजम और केन विलियमसन के बीच बड़ी यारियां, एक ही कार में टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुए रवाना

बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम में ट्राई सीरीज ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी उड़ान भर ली है। आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी इस दौरान नजर आ रहे हैं। ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी।

केन विलियमसन के साथ रवाना हुए बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट नई वीडियो को शेयर किया है जिसमें केन विलियमसन और बाबर आज़म की कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही क्राइस्टचर्च हवाई अड्डे के लिए रवाना होते हुए नजर आएं। इसके बाद वहां से ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे। न्यूजीलैंड ने ही ट्राई सीरीज की मेजबानी की थी। जिसका फाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च में शुक्रवार को खेला गया। हालाकिं इस सीरीज की तीसरी टीम बांग्लादेश थी। आपको बता दें कि इस वीडियो को अभी तक 10 हजार लोगों के द्वारा देखा जा चुका है। जबकि 10000 से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है।

Read More : HBD : गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था दोहरा शतक, जब एक ही पारी में लगाएं थे एक के बाद एक 26 चौके

23 अक्टूबर के दिन होगी पाकिस्तान और भारत की भिड़ंत

IND vs PAK
IND vs PAK

बाबर आजम की कप्तानी पारी पाकिस्तान टीम T20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। उसका पहला मैच टीम की मजबूती माना जा रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के हौसले काफी इस दौरान बुलंद है। उन्होंने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को हराकर ट्राई सीरीज की ट्रॉफी को अपने नाम किया है तो वहीं भारत ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतकर अपने हौसले को और पक्का किया है।

22 अक्टूबर के दिन होगा न्यूजीलैंड का पहला मैच

केन विलियमसन कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत यानी शनिवार के दिन यानी कि 22 अक्टूबर से करेगी। उसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा जोकि सिडनी में खेला जाएगा।

Read More: ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम इंडिया ने करवाया फोटोशूट, सूट-बूट में नजर आए ये खिलाड़ी