टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और ऐसे में टीम इंडिया को 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच शुरू करके अपने सफर की शुरुआत भी कर चुकी हैं। हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी से सजी टीम इंडिया 15 साल के बाद इस किताब के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया को अगर एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना है तो टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी काफी रन बनाने होंगे।

लेकिन आज हम आपको इस कड़ी में उन खास रिकार्ड्स के बारें में बताने वाले है। जोकि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर हैं।

सबसे ज्यादा बार शिकार करने वाले विकेटकीपर

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बेहतरीन सफल विकेटकीपर में से एक है। धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में टी-20 फॉर्मेट मैच में 6 वर्ल्ड कप खेले हैं और इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे 32 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है।

एक टी20 वर्ल्ड कप के सीजन में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने की खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम आता है साल 2014 में हुए टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन देते हुए इस सीजन में छह मैच खेले थे और उन्होंने छह पारियों में करीबन 319 रन बनाए थे। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से चार अर्धशतक भी देखने को मिले थे।

ज्यादा रनों की पारी के साथ बेहतरीन स्ट्राइक रेट

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का नाम इस लिस्ट में आता है। आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बेहतरीन स्ट्राइक रेट से अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम पर है साल 2007 में हुए टी-20 वर्ल्ड के 21वें मैच में युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 58 रनों की पारी खेली थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह रन 362.50 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए थे इस मैच में युवराज सिंह ने स्टूअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़ते हुए अपने नाम का डंका बजाया था।

सबसे ज्यादा अधिक शतक लगाने वाला खिलाडी

टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम आता है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अभी तक 10 अर्धशतक लगा चुके हैं विराट का इस इवेंट में सबसे बेहतरीन स्कोर 89 रन का है।