T20 World Cup में ये 3 युवा खिलाड़ी छोड़ सकते हैं अपनी छाप, डालिए एक नजर
T20 World Cup में ये युवा खिलाड़ी छोड़ सकते हैं अपनी छाप, डालिए एक नजर

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है आपको बता दें कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक दूसरे से मैदान पर भिड़ने वाले हैं। इसमें से चार टीमें सुपर 12 राउंड में पहुचेंगी और इस राउंड में पहले से ही शामिल आठ वाली टीमों के साथ मुकाबला खेलेंगे। हालांकि क्रिकेट ने पिछले कुछ वक्त में कई उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है जो क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ सकते हैं तो चलिए ऐसे में आपको बताते हैं इन युवा खिलाड़ियों के बारे में जो टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।

अयान खान

यूएई की तरफ से खेलने वाले 16 साल के अयान खान इस बार के T20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। आपको बता दें कि अयान जिस उम्र में T20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। अक्सर कई सारे खिलाड़ी इस उम्र में अपने क्रिकेट की शुरुआत करते हैं। हालांकि ये खिलाड़ी अब तक यूएई के लिए कुल 2 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। जिसमें एक पारी के दौरान खेलते हुए उन्होंने 147.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 25 रन बनाए हैं.

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, जानिए क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती

नसीम शाह

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मुस्लिम जहां सिर्फ 19 साल के हैं। लेकिन उनकी गेंदों की रफ्तार के आगे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं। हाल ही में खेले गए विश्व कप 2022 के दौरान उन्होंने इंडिया के खिलाफ खेले गए। पहले मैच में अपना T20 इंटरनेशनल डेब्यू दर्ज किया था। डेब्यू मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने T20 इंटरनेशनल में अपनी एक अलग और खास पहचान बना ली है। नसीम ने अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 13 टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच और 6 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

अर्शदीप सिंह

साल 2022 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी-20 विश्व कप की टीम में जगह बना ली है। अब तक इस खिलाड़ी ने भारत के लिए काफी अच्छा परफॉर्म किया है। हालांकि अजीब नई गेंद के साथ स्विंग और पुरानी गेंद के साथ शानदार यॉर्कर फेंकने की काबिलियत रखते हैं आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 13 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जहां इन्होंने 19 विकेट अपने नाम किए हैं।

Read More : T20 World Cup के लिए ICC ने बदले नियम, कोरोना होने के बाद भी मैच खेलेगा खिलाड़ी