इन 3 खिलाड़ियों का T20 World Cup 2022 में हार के बाद करियर पर लगा पूर्ण विराम!
इन 3 खिलाड़ियों का T20 World Cup 2022 में हार के बाद करियर पर लगा पूर्ण विराम!

T20 World Cup 2022 के दौरान भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली करारी हार ने एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत के कप्तान और कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर आलोचना भी की जा रही है।

वर्ल्ड कप के दौरान कोहली, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह जहां अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जीतने में कामयाब रहे, तो वहीं‌ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे है, जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान फ्लॉप साबित हुए। ऐसी स्थिति में आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर टीम से कुछ खिलाड़ी ड्राप भी किए गए हैं, उम्मीद जताई जा रही है, कि अब उन खिलाड़ियों का टी20 करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। आइए जानते हैं, ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में।

दिनेश कार्तिक

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर नाम शामिल है। वर्ल्ड कप के दौरान प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत से पहले चांस दिया गया था। वर्ल्ड कप 2022 में दिनेश कार्तिक पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए, और यही हाल उनका आगामी 2 मुकाबलों के दौरान भी रहा। उनके द्वारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 और बांग्लादेश के खिलाफ 7 रनों की पारियां खेली गई।

कार्तिक का प्रदर्शन इतना अधिक खराब रहा, कि इस खिलाड़ी को टीम से ही ड्रॉप करना पड़ा। वर्ल्ड कप 2022 में चार मुकाबलों में कार्तिक अपने बल्ले से सिर्फ 14 रन ही बनाने में कामयाब रहे। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में उन्हें चांस ना देकर आराम दिया गया। ऐसी सिचुएशन में माना जा रहा है, कि कार्तिक का टी20 करियर बहुत जल्द ही खत्म होने की कगार पर पहुंच सकता है।

आर अश्विन

आर अश्विन ने भी अपने खराब प्रदर्शन के चलते इस लिस्ट में अपनी एक अलग जगह बनाई है। लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले अश्विन को टी20 फॉर्मेट में वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल करके एक आश्चर्यजनक फैसला लिया गया। उम्मीद जताई जा रही थी, कि आर आश्विन आलोचकों को करारा जवाब देने में कामयाब रहेंगे। लेकिन आश्विन पूरे इस टूर्नामेंट में ‌ 8.15 की इकॉनामी रेट से मात्र 6 विकेट ही ले सके।

अश्विन का प्रदर्शन सेमीफाइनल मुकाबले में तो काफी खराब रहा है। इसके साथ ही 2 ओवरों के दौरान उनके द्वारा 27 रन लुटाए गए, जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में शामिल नहीं किया गया। अब संभावना जताई जा रही है, इस फॉर्मेट से आश्विन की हमेशा के लिए छुट्टी की जा सकती है।

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल है। जो टी20 विश्व कप 2022 के दौरान चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेस पर शामिल किए गए थे। लेकिन शमी इस खास मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे और इस दौरान फ्लॉप साबित हुए। उनके द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन लुटाते हुए 1 विकेट चटकाया गया।

वही नीदरलैंड्स के खिलाफ 27 रन देकर एक विकेट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 रन लुटा कर एक विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ 25 रन पर 1 विकेट और जिंबाब्वे के खिलाफ 14 रन देकर दो विकेट चटकाए गए। मोहम्मद शमी की काफी लंबे समय बाद टी-20 फॉर्मेट में वापसी हो सकी, लेकिन ऐसे में उनके फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है, कि इस खिलाड़ी का टी20 करियर बहुत जल्द ही खत्म हो सकता है।

Read Also:-IND vs NZ: शानदार शतक के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान – सेंचुरी तो स्पेशल होती ही है लेकिन मेरे लिए…