T20 World Cup 2022: ये 3 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में अपने नाम कर सकते है ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ की ट्रॉफी
T20 World Cup 2022: ये तीन खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में अपने नाम कर सकते है ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ की ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत काफी शानदार होने वाली है। इसको होने में महज कुछ ही दिन का समय शेष बचा है। हालांकि T20 क्रिकेट के महासंग्राम को लेकर सभी टीमों ने अपने अपने टीमों का ऐलान कर दिया है। इस मेगा इवेंट के दौरान हमें सभी टीमों के बीच कुछ दिलचस्प मुकाबले भी देखने को मिलने वाले हैं। वह इस दौरान सभी फैंस अपनी टीमों के खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी लगा रहे हैं।

…तो चलिए आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं। जो इस T20 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं।

Read More : IND vs AUS: रोहित शर्मा की तूफानी पारी के आगे उड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम की धज्जियां, लिया पहली हार का बदला

विराट कोहली

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप के दौरान अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया था। विराट के बल्ले से इस दौरान एक बेहतरीन शतक भी देखने को मिला था जो अफगानिस्तान के खिलाफ था इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के जड़े थे। हालांकि यह खिलाड़ी आगामी टी-20 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर सकते हैं और इनसे ही उम्मीद लगाई जा रही है। आपको बता दें कि विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने दम पर टीम को कई सारे मुकाबलों में जीत भी दिलाई है।

शाहीन अफरीदी

शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी

T20 विश्व कप में पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का नाम भी आता है। जो इस महा मुकाबले में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीते हैं वह अपनी घातक गेंदबाजी से किसी भी टीम को पल भर में धराशाई करने का पूरी तरह से दम रखते हैं। इस खिलाड़ी ने बीते साल 2021 के टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका दिया था जिसके बाद टीम उस मुकाबले से बिल्कुल भी उभर नहीं पाई थी। आपको बता दें कि आफरीदी के पास तेज गेंदबाजी के साथ अश्विन करने और शानदार यौर कर देखने की भी बेहतरीन क्षमता है।

मिचेल स्टार्क

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम भी शामिल है। टी -20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं इस तक अपने घरेलू मैदान पर खेलने के लिए काफी मशहूर हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 51 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलते हुए 7.55 की कमी से रन खर्च करते हुए 63 विकेट अपने नाम किए हैं।

Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया में हो सकती है बुमराह एंट्री, कुछ ऐसी दिखेगी दूसरे टी 20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन