T20 World Cup 2022 : केएल राहुल की जगह ओपनिंग कर सकते हैं यह तीन बल्लेबाज
टीम इंडिया के लिए केएल राहुल के लिए लगाया धीमा अर्धशतक, अपने नाम पर दर्ज कराया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

T20 World Cup 2022 में बेहद खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल द्वारा दो मैचों में मात्र 13 रन ही बनाए गए, जिनमें केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ 8 गेंदों पर 04 रन, और 12 गेंदों पर महज 09 रन बनाकर नीदरलैंड्स के खिलाफ आउट हो गए। भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट के दौरान अगला मुकाबला 30 अक्टूबर (रविवार) को साउथ अफ्रीका के साथ होना है, जोकि बहुत अधिक महत्वपूर्ण होगा……

इन्हीं कारणों के चलते आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके द्वारा केएल राहुल के रिप्लेस पर टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई जा सकती है।

विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस टूर्नामेंट के दौरान दो मुकाबलों में दो अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे हैं। वह दूसरे ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे ही थे। वही उन्हें दूसरे मैच के दौरान तीसरे ओवर में ही मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए भी आना पड़ा, और इन दोनों ही मैचों के दौरान विराट अंत तक धुआंधार बल्लेबाजी करते रहे। बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को ओपनिंग करने का विशेष अनुभव है। ऐसी स्थिति में विराट कोहली केएल राहुल के रिप्लेस पर ओपनिंग की भूमिका निभा सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव

अपने करियर की रेड हॉट फॉर्म में मौजूद सूर्यकुमार यादव ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करते नजर आए थे। यह धाकड़ ऑलराउंडर बल्लेबाज नीदरलैंड्स के खिलाफ 25 गेंदों पर 204 की स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 51 रन जड़ने में कामयाब रहा। उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर 117 रन है। विराट कोहली टीम के लिए एक ऐसा विकल्प साबित हो सकते हैं, जो केएल राहुल के रिप्लेस पर बहुत ही बेहतर ओपनिंग कर सकते हैं।

ऋषभ पंत

विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत अब तक मैदान में सिर्फ बेंच पर बैठे ही नजर आए हैं। केएल राहुल मौजूदा समय में अपनी बेहतरीन फॉर्म में उपस्थित नहीं है। जिसके चलते राहुल के रिप्लेस पर ओपनर के रूप में ऋषभ पंत को आजमाया जा सकता है। अगर ओपनर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर सौंपी जाती है, तो भारतीय टीम को राइट लेफ्ट हैंड कॉन्बिनेशन अच्छा मिलेगा। जिससे विपक्षी गेंदबाजों के सामने मुसीबतें भी खड़ी हो सकती हैं। पावरप्ले का ऋषभ पंत द्वारा बेहद बेहतरीन तरीके से फायदा उठाया जा सकता है।

Read Also:- नीदरलैंड के खिलाफ खूब चला रोहित शर्मा का बल्ला, अर्धशतक बनाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी