T20 World Cup 2022 : सम्मान बचाने के लिए मैदान में संघर्ष करती हुई नजर आएंगी यूएई और श्रीलंका, एक नजर प्लेइंग 11 पर

t20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका और यूएई के बीच क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार के दिन खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच के दौरान करारी हार का सामना करना पड़ा था। जहां एक तरफ यूएई को पिछले मैच में नीदरलैंड ने करारी शिकस्त दी थी तो वही जिम्‍बाब्‍वे को नामीबिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ग्रुप ए की यह दोनों ही टीमें इस वक्त करो या मरो वाली कंडीशन में है। वहीं यूएई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

हालांकि इस बात की उम्मीद किसी को भी नहीं थी कि एशिया कप की विजेता रही श्रीलंका को नामीबिया जैसी टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ेगा। तो चलिए आपको इसी कड़ी में बताते हैं आगे श्रीलंका और यूएई के बीच होने वाले इस मैच के दौरान दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होने वाली है।

एक नजर मैच रिपोर्ट पर

श्रीलंका और यूएई के बीच T20 वर्ल्ड कप का यह क्वालीफायर मुकाबला 18 अक्टूबर को यानी कि मंगलवार के दिन साइमंड्स स्‍टेडिय में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर के 1:30 बजे से शुरू किया जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ यूएई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Read More : T20 World Cup: दो बार की चैम्पियन रही वेस्टइंडीज टीम स्कॉटलैंड के आगे हुई पस्त,वेस्टइंडीज को 42 रनों से मिली हार

एक नजर पिच रिपोर्ट पर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यहां की पिच थोड़ी सी दो गति वाली है। NAM vs SL और NED vs UAE के बीच का मैच कम स्कोर वाला था। स्टम्प टू स्टंप और फुलर लेंथ पर गेंदबाजी करने काफी फायदा मिलने वाला है। क्योंकि यहां की पिच तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करती है पहले खेलने वाली टीम 170 से 180 के स्कोर पर नजर रख सकती है।

एक नजर दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन पर

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसानका, भानुका राजपक्षे, गुणथिलका, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, चमीरा, मधुशन

यूएई: मुहम्मद वसीम, चिराग सूरी, वृति अरविंद (विकेटकीपर), चुंदंगापॉयल रिजवान (कप्तान), बासिल हमीद, जवार फरीद, अयान अफजल खान, काशिफ दाऊद, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान

Read More : बाबर आजम और केन विलियमसन के बीच बड़ी यारियां, एक ही कार में टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुए रवाना