एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स: T20 वर्ल्ड कप में भारत की शर्मनाक हार के बाद लगातार खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीम प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक भारत में कुछ खास कमाल नहीं किया है तो वहीं सेमीफाइनल में 10 विकेट से करारी हार के बाद टीम के कप्तान सहित पूरा प्रबंधन सवालों के घेरे में आकर खड़ा हो गया है।

हालांकि भारत की हार के बाद कई सारे खिलाड़ी अपनी अपनी राय रख रहे है। इसी बीच एक पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ एक अजीबोगरीब मांग कर दी है। उन्होंने भारत के नहीं बल्कि विदेश के इस खिलाड़ी को टीम का मेंटर बनाने को कहा है।

Read More : भारत की शर्मनाक हार के बाद फैंस को सताई महेंद्र सिंह धोनी की याद, ट्विटर पर हुए ट्रेंड

एबी डिविलियर्स बने इंडियन क्रिकेट टीम के मेंटर

भारत के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में क्रिकेट मैदानों पर कमेंट्री करने वाले अतुल वासन ने इस बात की मांग की है कि भारत को T20 फॉर्मेट में बदलने की जरूरत है इसी के साथ ही उन्होंने एक बयान दिया है जिसमें कहां है कि

“ हमें टी20 और टेस्ट क्रिकेट के लिए एक ही कोचिंग स्टाफ नहीं रखना चाहिए। आपको टी20 प्रारूप के लिए अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सेवाएं लेनी चाहिए। हम आखिर टी20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स की मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में सेवाएं क्यों नहीं ले सकते हैं। वह टीम को बेहतर दिशा दे सकते हैं. वह खिलाड़ियों को शॉट खेलने के बारे में बता सकते हैं।”

राहुल द्रविड़ पर भी कसा तंज

इतना ही नहीं अतुल वासन यही नहीं उठ उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गई टीम पर भी निशाना साधा इसी के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच पर भी तंज कसते हुए कहा है कि

“टी20 ने फिर से साबित कर दिया है कि आपको नए लोग चाहिए। 2007 में हमारी टीम में कोई स्टार खिलाड़ी नहीं था और वह युवा खिलाड़ियों की टीम थी और उसने खिताब जीता था। हम हर समय अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने बड़े खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा दिखाते हैं।”

हर कोई रख रहा है अपनी प्रतिक्रिया

सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के प्रति लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश और आलोचनाओं का माहौल देखा जा रहा है। हालांकि इस करारी हार के बाद टीम के कई सारे दिग्गज खिलाड़ी भी इस पर अपनी अपनी राय राय रख चुके हैं। जिसमें सहवाग भज्जी व अन्य खिलाड़ी भी शामिल है।

Read More : IND vs ENG: भारत को हराकर फाइनल में पंहुचा इंग्लैंड, एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की पारी के आगे धुली इंडिया की जीत