टी20 क्रिकेट में इन 3 बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, लगा डाला मात्र 12 गेंदों पर अर्धशतक
टी20 क्रिकेट में इन 3 बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, लगा डाला मात्र 12 गेंदों पर अर्धशतक

क्रिकेट का मैदान एक ऐसा मैदान है। जहां पर क्रिकेट के दर्शकों को बड़े-बड़े शार्ट देखने में काफी मजा आता है। बल्लेबाज भी ऐसे में उन्हें निराश नहीं करते हैं बल्कि मैदान पर अपने बल्ले से लंबे-लंबे शॉट्स मारकर दिखाते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई सारे दिग्गज बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सब को अपना दीवाना बनाया है।

तो वहीं बल्लेबाजों के बल्ले से जहां जबरदस्त रन बरसते हैं। तो वहीं विपक्षी गेंदबाजों का दिन खराब नजर आता है। क्रिकेट में हर प्रारूप में कुछ तूफानी बल्लेबाज ऐसे देखने को मिलते हैं जो लगातार अपने लंबे लंबे शॉट्स के लिए काफी ज्यादा जाने जाते हैं ऐसे में आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।

जो मैदान पर ही गेंदबाजों को परेशान करने के लिए आते हैं इस देश में वैसे तो कई सारे बड़े-बड़े नाम साबित है। लेकिन अगर भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग उन खिलाड़ियों में से एक है लेकिन आज हम आपको T20 क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं। जिन्होंने 12 गेंदों का सामना करते ही अर्धशतक जड़ दिया है।

एक नजर T20 क्रिकेट में 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों पर

युवराज सिंह

भारतीय खिलाड़ी ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाए थे। युवराज सिंह ने मुकाबले में 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था तो वहीं अपनी पारी में युवराज सिंह ने 16 गेंदों पर 58 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें साथ लगातार छक्के थे हालांकि भारतीय टीम ने यह मुकाबला 18 रनों से अपने नाम किया था।

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के दिग्गज ने बिग बैश लीग में मेलबर्न के लिए खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया था। क्रिस गेल ने 17 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली थी हालांकि इस दौरान इस खिलाड़ी ने 7 छक्के और दो चौके भी लगाए थे।

हजरतुल्लाह जजई

इस खिलाडी ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगातार लगाए थे उन्होंने 12 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। आपको बता दें कि काबुल ज्वानन के लिए खेलते हुए बल्ख लीजेंड्स के खिलाड़ी ने 17 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली थी इस बेहतरीन पारी के के बाद भी इस खिलाड़ी के टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

Read More : ENG vs AFG: पर्थ के मैदान में खेला जाएगा इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मैच, एक नजर प्लेइंग 11 पर