VIDEO: श्रीलंकाई बल्लेबाज के रन बनाने पर भड़के राशिद खान, LIVE मैच में देखने को मिली गरमा-गर्मी
VIDEO: श्रीलंकाई बल्लेबाज के रन बनाने पर भड़के राशिद खान, LIVE मैच में देखने को मिली गरमा-गर्मी

T20 Bowling Rankings :टी20 क्रिकेट के दौरान फिलहाल स्पिनर्स द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन के साथ धमाल मचाया जा रहा है। अगर गेंदबाजों की ताजा t20 रैंकिंग में देखें तो टॉप फ्री में सभी गेंदबाज स्पिनर्स ही है। शुरुआती 3 नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान श्रीलंका के वानिंदू हसारंगा और दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी शामिल है और नंबर एक के पायदान पर पहुंचने के लिए वानिंदू और राशिद के बीच जबरदस्त टक्कर नजर आ रही है।

महज 3 अंकों का राशिद और वानिंदु के बीच फासला

टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में राशिद खान 700 अंक के साथ टॉप पर मौजूद है। इसके विपरीत वानिंदु हसरंगा (697) महज मात्र 3 अंकों से राशिद से पीछे चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान वानिंदु द्वारा दमदार प्रदर्शन के दम पर तीन स्थानों की छलांग लगाई गई है। देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वानिंदु का नाम शामिल है। तबरेज शम्सी एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे पायदान (694) पर पहुंच गए हैं।

टॉप – 10 में नहीं मौजूद एक भी भारतीय गेंदबाज

ताजा रैंकिंग में टॉप -10 में एक भी भारतीय गेंदबाज मौजूद नहीं है। भुवनेश्वर कुमार 649 अंक के साथ 11वें पायदान पर रहे। उसके साथ ही शुरुआती तीन स्थानों के बाद चौथे क्रम पर जोश हेजलवुड (692) और पांचवें नंबर पर रहमान (687) मौजूद है, इनके बाद सैम करन (665), एडम जंपा (662), एनरिक नार्खिया (655), महीष तीक्षणा (653) और मिचेल सैंटनर (651) शामिल है।

टॉप 10 ऑलराउंडर में शाकिब नंबर -1 पर बरकरार

ऑल राउंडर्स की रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (255) टॉप पर मौजूद है। उनको अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (244) के द्वारा जोरदार टक्कर दी जा रही है। यहां भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (182) तीसरे पायदान पर काबिज हैं। इसके साथ ही टॉप – 5 में मौजूद खिलाड़ियों में मोइन अली (175) और नामीबिया के जेजे स्मिट (174) भी मौजूद है।

Read Also:-STAT REPORT: भारत बनाम बांग्लादेश के महामुकाबले में बने 11 बड़े रिकॉर्ड्स, केएल राहुल और विराट कोहली चमके