यह बात तो हम सभी जानते हैं कि टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। हालांकि सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारत को मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के द्वारा करारी हार मिली है। जहां साउथ अफ्रीका ने लगातार दो मैच जीतकर अपनी बढ़त को कायम किया है तो वहीं भारतीय टीम इस सीरीज में बेहद पीछे दिखाई दे रही है।
हालांकि ऐसे में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कई सारे खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भी भारतीय गेंदबाजों की कमियां बताई है।
सलमान भट्ट ने बताई गेंदबाजों की कमियां

जानकारी आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 मैच के बारे में काफी सारी बातचीत की है। उन्होंने टीम इंडिया की कमजोरी पर बातचीत करते हुए कहा है कि भारत को लगा था कि साउथ अफ्रीका कोई बहुत बड़ी टीम नहीं है। इसीलिए शायद वो इतना सीरियस दिखाई नहीं दिए लेकिन उन्होंने तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी मजबूत टीम बनाई।
जब नहीं मिलती जी तो मिलती है सीख

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि जो अगर आपको गेम में सफलता नहीं मिलती है तो वहां कुछ सीख मिलती है। इंडिया की तरफ से एक कंपलीट नॉक अभी तक नहीं आई है। एक ईशान किशन जरूर है जिन्होंने इस सीरीज मेंअपना अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उनके साथ कोई भी खिलाड़ी लगातार बेहतरीन साझेदारी करता हुआ नजर नहीं आया है। इतना ही नहीं सलमान ने तीन की कमजोरी को प्वाइंट आउट करते हुए अपनी बात को आगे बढ़ाया ।
भारतीय गेंदबाजी में पेस नहीं है

सलमान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाज़ी में पेस नहीं है। इनकी गति नहीं थी। जो बैटर को चेंज करें सभी गेंदबाजों की गति लगभग एक जैसी ही थी। बीच में काफी अच्छे थे कि मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका लगातार मैचों में जीत हासिल करती हुई दिखाई दे रही है।