टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर शोएब अख्तर का बेतुका बयान, 'रोहित शर्मा का दिमाग बंद......
टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर शोएब अख्तर का बेतुका बयान, 'रोहित शर्मा का दिमाग बंद......

T20 वर्ल्ड कप में एडिलेट के मैदान पर टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने जीत दर्ज कराते हुए फाइनल का टिकट कराया है तो वहीं भारत की इस शर्मनाक हार के बाद चारों तरफ काफी आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब अख्तर का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल अख्तर ने रोहित को हार का जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ बेतुके शब्दों का इस्तेमाल किया हैं।

Read More : 3 खिलाड़ी जो अपने दम पर अपनी-अपनी टीम को पहना सकते है T20 वर्ल्ड कप का ताज

रोहित शर्मा का दिमाग बंद हो गया है

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के कप्तान के बारे में जहर उगलते हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि

“यह आसान काम नहीं है। आपका दिमाग बंद हो जाता है उस समय रोहित शर्मा का दिमाग भी बंद हो गया है। उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्या करना चाहिए सेलेक्शन के दौरान क्या करना है। बैटिंग के दौरान क्या करना है। टीम क्या खिलानी है क्या नहीं। हालांकि को एक अच्छा खिलाड़ी है मैं उसे बड़ा खिलाड़ी मानता हूं लेकिन जो भी हुआ वह सब कुछ आपके सामने हैं।”

आपकी गेंदबाजी में है कमी

रोहित शर्मा ने अपने इंटरव्यू में गेंदबाजी पर भी बात की उन्होंने चहल को ले करके भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने कहा है कि-

“मुझे लगता है कि इंडिया की फास्ट बॉलिंग एक्सपोज हो गई है। यहां मैनेजमेंट को आना होगा। अगर हमारे बॉर्डर खुले तो मैं आपको बता देता कि कैसे गाली गलौज करके फास्ट बॉलर को तगड़ा करना है। लेकिन मैं यही कहूंगा कि आपकी बॉलिंग में कमी है। सिलेक्शन में परेशानी है। क्योंकि मुझे समझ नहीं आया कि आखिर चहल को एक भी मौका क्यों नहीं दिया गया।”

विराट नहीं करेगा कप्तानी

इतना ही नहीं शोएब अख्तर ने अपने बयान में कहा कि-

“विराट कभी भी वापस नहीं आएंगे। विराट हमेशा इस बात का शुक्र अदा करेगा कि उसके ऊपर से कप्तानी का दबाव हट गया। अब वह पहली बार फ्री माइंड के साथ खेल रहा है। वह चार 50 कर चुका है. वह सोच रहा होगा कि आप करियर पर फोकस करो बीवी बच्चों पर फोकस करो। दूसरी चीजों पर फोकस करो। देखिए इंडिया की कप्तानी आसान नहीं होती हार्दिक पांड्या होगा होगा तो वह भी फंस जाएगा। “

Read More : 3 खिलाड़ी जो अपने दम पर अपनी-अपनी टीम को पहना सकते है T20 वर्ल्ड कप का ताज