एशिया कप से पहले ही विराट कोहली के मुरीद हुए शाहिद अफरीदी, कह डाली ये बड़ी बात...
एशिया कप से पहले ही विराट कोहली के मुरीद हुए शाहिद अफरीदी, कह डाली ये बड़ी बात...

एशिया कप 2022 27 अगस्त से होने वाला है। आपको बता रहे हैं कि पहला मैच श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान का होगा और वहीं दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद एशिया कप में एक-दूसरे के सामने होने वाली हैं। हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने में महज कुछ दिन ही बचे हैं। हालांकि एशिया कप के शुरू होने से पहले कई बड़े-बड़े क्रिकेटर और दिग्गज खिलाड़ी अपनी अपनी राय रख रहे हैं। अब इसी बीच शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर के एक बड़ा बयान दिया है।

Read More: हर्षल पटेल को एशिया कप 2022 में रिप्लेस कर सकते है ये खिलाड़ी, तो घातक गेंदबाजी में है माहिर

शाहिद अफरीदी ने दिया यह बड़ा बयान

एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने विराट कोहली पर बयान देते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं। सोशल मीडिया अपने फैन से बातचीत करने के दौरान विराट के प्रदर्शन पर जवाब में अफरीदी से पूछा गया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि बड़े खिलाड़ियों का पता मुश्किल वक्त में ही चलता है।

कभी भी दोबारा से फॉर्म में आ सकता है के खिलाड़ी

एशिया कप से पहले एक फैन ने शाहिद अफरीदी से विराट कोहली के प्रदर्शन पर बातचीत करते हुए सवाल पूछा कि विराट 1000 दिनों से कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं। जिसके जवाब में शाहिद अफरीदी ने कहा कि मुश्किल वक्त में ही बड़े खिलाड़ियों का पता चलता है। इसके तुरंत बाद दूसरे फैन ने उनसे पूछा कि आप विराट कोहली के भविष्य को लेकर क्या कहना चाहते हैं। उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा कि यह उनके अपने हाथों में है। इशारों-इशारों में अफरीदी ने इस बात को साफ कर दिया है कि विराट एक नंबर बल्लेबाज हैं और कभी भी मैच में अपनी वापसी को दर्ज करा सकते हैं।

3 साल से नहीं लगाया कोई भी शतक

shahid afridi

विराट कोहली पिछले 3 साल में से अपनी फॉर्म में वापसी के लिए परेशान है। आखिरी बार उनके बल्ले से साल 2019 में शतक निकला था। हालांकि उन्हें मौके तो दिए गए हैं। और वह अपनी फॉर्म में वापसी के लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं। अब एशिया कप शुरू होने में कुछ दिन ही बाकी है। ऐसे में विराट कोहली से दोबारा से फॉर्म में आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Read More : Asia Cup 2022: अब यूएई में नहीं बल्कि इस देश में खेला जायेगा एशिया कप क्वालिफायर्स, डालें एक नजर