शाहिद अफरीदी ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान, साथ ही कह डाली ये बड़ी बात
शाहिद अफरीदी ने पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान, साथ ही कह डाली ये बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कई मौकों पर अपना दमदार प्रदर्शन दे चुके हैं। पांड्या टीम इंडिया के अंदर बैटिंग के साथ-साथ बोलिंग में भी काफी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने हाल ही के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने पांड्या को लेकर कि अब एक बड़ा बयान दे दिया है उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पास पांड्या जैसा फिनिशर मौजूद नहीं है।

Read More : शादी से पहले ही पिता बने क्रिकेट की दुनिया के ये 4 खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल है इस दिग्गज का भी नाम

शाहिद अफरीदी ने हार्दिक पांड्या को लेकर की बात

दरअसल शाहिद आफरीदी ने पांड्या की जमकर तारीफ की है। हार्दिक पांड्या के बारे में उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पास हार्दिक पांड्या की तरह फिनिशर मौजूद नहीं हैं। हमने सोचा कि आसिफ अली और खुशदिल यह भूमिका निभाएंगे लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। नवाज और शादाब में किसी में भी कंसिस्टेंसी नहीं है इन चार खिलाड़ियों के साथ-साथ दो और खिलाड़ियों में कंसिस्टेंसी होनी चाहिए। शादाब जिस पीरियड में गेंदबाजी करते हैं वह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

तेज गेंदबाजों की है जरूरत

Hardik pandya

अफरीदी ने बात करते-करते कहा है कि हम जिस तरह की पिचों पर खेलते हैं उस पर वाकई तेज गेंदबाजों की जरूरत है इसके साथ साथ ऑलराउंडर भी होना चाहिए। अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रही है तो उसे अपनी बॉलिंग और बैटिंग दोनों पर ही बहुत काम करना होगा। इसके साथ ही इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि मैच में किसी भी प्रकार की गलतियां ना की जाए।

इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मैच

जानकारी कि आपको बता दें कि टी-20 विश्व कप 2022 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है। यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा टीम इंडिया के साथ 27 और 30 अक्टूबर को मैच खेलेगी। टीम इंडिया 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में खेलने के लिए उतरेगी जबकि 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला जाएगा।

Read More : Love Story: बेहद दिलचस्प है इस भारतीय खिलाड़ी की लवस्टोरी, ससुर हैं DGP तो पत्नी है वकील