Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के नाम के तौर पर रोजर बिन्नी के नाम की मुहर लग चुकी है। तमाम दावे और लंबे चौड़े विवाद के बाद आखिरकार 1983 वर्ल्ड कप टीम के विजेता के सदस्य रहे रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन चुके हैं। आपको बता दें कि गांगुली को छोड़कर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को एक और कार्यकाल दिया गया है।

बीसीसीआई की सालाना बैठक में लगी बिन्नी के नाम पर मुहर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीसीसीआई की सालाना बैठक मंगलवार को मुंबई में हुई थी। जहां पर रोजर बिन्नी को प्रेसिडेंट नियुक्त किया जाना पहले से ही कंफर्म था। सिर्फ उनके नाम का एक औपचारिक तरीके से ऐलान हुआ। इस बैठक में बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष और आईसीसी चेयरमैन पद सहित कई सारे मुद्दों पर भी अहम चर्चाएं की गई। वहीं बीसीसीआई के पदाधिकारियों का चुनाव इस बार महज एक औपचारिकता भर था। क्योंकि सभी सदस्यों के नाम पर पहले से ही सहमति जताई जा चुकी थी।

Read More : बीसीसीआई अधिकारी ने दी जानकारी, चोटिल होकर एनसीए पहुंचे दीपक, शमी के साथ देंगे फिटनेस टेस्ट

गांगुली ने ठुकराया था आईपीएल चेयरमैन पद का ऑफर

पीटीआई की रिपोर्ट में इस बात को भी बताया गया था कि कुछ दिनों पहले सौरव गांगुली के साथ नई दिल्ली के स्टेकहोल्डर्स ने मीटिंग की थी। जिसमें गांगुली ने इच्छा जताई थी कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष बने रहना चाहते हैं। मगर स्टेकहोल्डर्स ने इस बात को बताया था कि ऐसा मुमकिन नहीं है। हालांकि अब सूत्रों ने बताया है कि गांगुली को आईपीएल चेयरमैन पद का भी ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।

एक नजर बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने रोजर बिन्नी के रिकॉर्ड पर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रोजर बिन्नी ने 1979 से 1987 के दौरान भारत के लिए 2727 टेस्ट मैच 72 वनडे इंटरनेशनल मैच में भाग लिया है। उन्होंने 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था मिनी ने टेस्ट करियर में 3.63 के औसत के साथ 47 विकेट अपने नाम किए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर 19.35 कवरेज के साथ 77 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रोजर भी बल्ले से योगदान देने में काफी तेज थे उनके नाम पर टेस्ट में 880 और वनडे में 629 रन भी दर्ज है।

Read More : सौरव गांगुली की विदाई हुई लगभग तय, रोजर बिन्नी बन सकते हैं बीसीसीआई के नए अध्यक्ष