Rohit vs Virat IN T20
Rohit vs Virat IN T20

Rohit vs Virat :भारतीय टीम की बल्लेबाजी की शान रोहित शर्मा और विराट कोहली  दोनों ही भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं। बस फर्क मात्र इतना है कि एक भारतीय टीम का मौजूदा कप्तान है, तो दूसरा पूर्व कप्तान। जी हां भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान है रोहित शर्मा, तो वही विराट कोहली भी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं।

इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच अक्सर कंपेयर (Rohit vs Virat) होता ही रहता है। जहां पिछले कई सालों के दौरान विराट कोहली का बल्ला शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है, वहीं पिछली कई पारियों के दौरान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। आइए जानते हैं कि इन दोनों ही कप्तानों रोहित शर्मा और विराट कोहली में से पिछले 10 मैचों के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन सा है। चौंकाने वाले आंकड़े आएंगे सामने।

पिछले 10 मैचों के दौरान रोहित शर्मा का प्रदर्शन

हालांकि पिछले कुछ मैचों के दौरान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, उनके द्वारा कोई कमाल नहीं दिखाया जा सका। अगर उनके पिछले 10 मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो वह बेहद चौंकाने वाले हैं। उनके द्वारा पिछले 10 मैचों के दौरान कुल मिलाकर भारतीय टीम के लिए मात्र 255 रन ही बनाए जा सके हैं। जिनमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 76 रन रहा और उनका बल्लेबाजी औसत 31.87 का रहा है। उनके द्वारा इस दौरान एक भी शतक नहीं लगाया जा सका।

पिछले 10 मैचों के दौरान विराट कोहली का प्रदर्शन

अगर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात की जाए, तो उनके द्वारा पिछले 10 मैचों के दौरान कुल मिलाकर 261 रन बनाए जा सके। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 52 रनों का रहा। किसके साथ साथ उनका बल्लेबाजी औसत जोकि 21.75 है बेहद ही खराब रहा। उनके द्वारा इस दौरान एक भी शतक नहीं लगाया जा सका। पिछले 10 मैचों के दौरान विराट 3 टेस्ट 2 वनडे और 5 टी20 खेलने में कामयाब रहे।

Rohit vs Virat

अगर इन दोनों ही खिलाड़ियों की पिछले 10 मैचों के दौरान आपस में तुलना की जाए, तो इन दोनों खिलाड़ियों में रन के मामले में रोहित की अपेक्षा विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन औसत के मामले में रोहित शर्मा विराट कोहली पर भारी पड़े हैं। क्योंकि विराट कोहली से रोहित शर्मा का उच्चतम स्कोर भी काफी अधिक है।

Read Also:-जसप्रीत बुमराह और जडेजा के बाद अब टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, ये खिलाड़ी भी हुआ अब चोटिल